जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानो की शाहदत से देश में आक्रोश है. एक ओर भारत सरकार जहां पाकिस्तान की तरफ कड़े कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर देश के किसान भी इस मामले में पीछे नहीं हट रहें हैं. पाकिस्तान भेजे जाने वाले टमाटरों के निर्यात पर रोक के बाद अब किसानों ने पाक को भेजे जाने वाले पान पर भी रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पान कृषकों ने पाकिस्तान को पान न भेजने का फैसला लिया है. छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, पिपट, पनागर और महोबा जिले में पान की अच्छी पैदावार होती है. यहां से भारत के कई शहरों में पान की सप्लाई होती है. इसके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका आदि देशों में भी पान भेजा जाता है.
छतरपुर का पान मेरठ और शहारंगपुर से पाकिस्तान भेजा जाता है. हर सप्ताह तीन दिन 45 से 50 बंडल पान के पाकिस्तान भेजे जाते हैं. पान के एक बंडल की कीमत 30 हजार रुपये है. बता दें कि इस बड़े फैसले से किसानों को लगभग 13 से 15 लाख रुपये का नुकसान होगा. लेकिन किसानों का कहना है कि नफा-नुकसान की कोई चिंता नहीं है. किसानों का कहना है कि भारत सरकार जब पानी न देने जैसा बड़ा फैसला ले सकती है तो हम भी कुछ करना चाहते हैं.
पान किसानों का कहना है कि पुलवामा हमले से हम आहत हैं. आतंकियों ने हमारे जवानों का खून बहाया है ऐसे में हम पान पाकिस्तान को नहीं बेचेंगे. किसानों का कहना है कि हमारे जवानों का खून बहाने वाले देश को अब अपनी पैदावार नहीं भेजेंगे. हम किसी भी तरह के नुकसान के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़ें- परवेज मुशर्रफ ने दे डाली इमरान खान को नसीहत, अगर फेंका परमाणु बम तो भारत कर देगा पूरे पाकिस्तान का विनाश
महंगाई ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार पहले ही पाक से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा छीन चुकी है. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान जाने वाली तीन नदियों का पानी रोकने का भी फैसला किया है. पाकिस्तान निर्यात किए जाने वाले सामान पर भारत ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है, इसका असर ये है कि पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर आ गई है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई है, जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल है. साउथ एशिया की एक पत्रकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बताया कि पाकिस्तान में टमाटर और दूसरी सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं.
पाकिस्तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है. लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं भारत में टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहा है. पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया. पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है. पाकिस्तान में आलू 10 से 12 किलो से 30-35 रुपए किलो तक पहुंच गया है. खीरे और तोरी 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं.