NMC Notice For Colleges: पिछले दिनों गुजरात के एमबीबीएस कॉलेज में एक मेडिकल स्टूडेंट की रैगिंग के कारण मौत हो गई थी. इस घटना में कई सीनियर स्टूडेंट्स पर एफआईआर दर्ज की गई थी.अब NMC ने इसको लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी किया है. नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नोटिस में चेतावनी दी है की अगर उन्होंने कॉलेज में एक स्ट्रिक्ट एंटी-रैगिंग सिस्टम लागू नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों गुजरात के पाटन जिले में धारपुर के जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट अनिल मेथानिया को सीनियर्स ने काफी तंग किया था और करीब 3 घंटे तक खड़ा रखा था. जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इसी घटना को संज्ञान में लेते हुए नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए ये सुचना जारी की. ये भी पढ़े:Rajasthan Medical Student Ragging: एमबीबीएस के सीनियर स्टूडेंट्स ने की जूनियर की रैगिंग, पीड़ित को हो गया किडनी का इन्फेक्शन,राजस्थान के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज की घटना
National Medical Commission reiterates its commitment to eradicating ragging in medical colleges. Stakeholders are urged to comply with the guidelines outlined in Public Notice NMC/23(1)25/2021/Med.
LINK: https://t.co/cHgR3sIxro#StopRagging #NMC #MedicalEducation pic.twitter.com/St4NygrKgj
— National Medical Commission (@NMC_BHARAT) December 9, 2024
एनएमसी ने कॉलेजों से कहा है कि वे एंटी रैगिंग स्क्वाड का गठन करें और उन्हें एक्टिव करें, जिससे की रैगिंग जैसी गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके. इसके साथ शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के बीच एंटी रैगिंग पॉलिसी को लेकर जागरूकता करें और सालाना एंटी रैगिंग रिपोर्ट भी पेश करें. बता दें की पिछले कुछ दिनों में कई शहरों में रैगिंग की घटनाएं सामने आई है. जिसमें सीनियर की ओर से परेशान करने के कारण पीड़ितों की मौत हो गई या फिर उन्होंने सुसाइड कर लिया है.