Rajasthan Medical Student Ragging :सख्त नियम होने के बावजूद कॉलेजों में रैगिंग की घटनाएं बढती ही जा रही है. अब राजस्थान के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. जिसमें सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर की इस तरह से रैगिंग की, कि उसे किडनी की बीमारी हो गई.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ ये रैगिंग की गई है. बताया जा रहा है की पीड़ित स्टूडेंट को किडनी के संक्रमण के चलते चार बार डायलिसिस करवाना पड़ा. रैगिंग की ये घटना 15 मई को हुई थी, जब सीनियर्स ने पीड़ित स्टूडेंट से 300 से ज्यादा उठक -बैठक करवाई. जिसके कारण स्टूडेंट की तबियत बिगड़ गई. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपी छात्रों पर मामला दर्ज किया है. ये भी पढ़े :Arunachal Pradesh Hostel Incident: अरुणाचल के हॉस्टल में सीनियर्स ने 15 जूनियर छात्रों को पीटा, मामले में पांच हुए सस्पेंड
पुलिस की जानकारी के अनुसार ' एंटी -रैगिंग कमेटी की जांच में दोषी पाए जाने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस के मुताबिक़ पीड़ित ने पिछले साल सितंबर में कॉलेज में एडमिशन लिया था. बताया जा रहा है की पहले भी पीड़ित स्टूडेंट की सीनियर्स ने रैगिंग की थी. लेकिन उसने इसकी शिकायत नहीं की थी. लेकिन अब 20 जून को कॉलेज प्रशासन को ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत मिली.
जानकारी के मुताबिक़ अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल से इलाज कराने के बाद पीड़ित स्टूडेंट फिर लौटा और उसने कॉलेज में एडमिशन लिया है. पुलिस ने सात स्टूडेंट्स पर एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की आगे की जांच जारी है.