भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल शहर के जाटखेड़ी के निरुपम रॉयल पाम कॉलोनी में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके सामने आने के बाद परिसर में मातम फ़ैल गया है. दरअसल एक शख्स का बच्चा जब लिफ्ट में फंसा तो पिता जनरेटर शुरू करने के लिए दौड़े और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया.जानकारी के मुताबिक़ 51 वर्षीय ऋषीराज भटनागर अपने परिवार के साथ कॉलोनी के टावर-1 में रहते थे. सोमवार की रात उन्होंने छोटे बेटे देवांश को खेलते देख घर जाने को कहा और खुद टहलने लगे. देवांश लिफ्ट से ऊपर जा रहा था तभी अचानक बिजली चली गई और वह लिफ्ट में फंस गया. इसमें पुलिस के बयान का एक वीडियो सामने आया है.
जिसको सोशल मीडिया X पर @1stIndiaNewsRaj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: दोस्तों के साथ शराब पीने गया था शख्स, अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत, मौके से छोड़कर भागे दोस्त, वीडियो वायरल
जनरेटर शुरू करने गए पिता की मौत
Bhopal Heart Attack: लिफ्ट में फंसा बच्चा...पिता को आया हार्ट अटैक... | Madhya Pradesh Tragic Death#Bhopal #MadhyaPradesh #HeartAttack #TragicDeath #BhopalIncident #CardiacArrest #BhopalPolice #MadhyaPradeshPolice pic.twitter.com/8cLY4zRTbS
— First India News Rajasthan (@1stIndiaNewsRaj) May 28, 2025
पिता दौड़े जनरेटर चालू करवाने, लेकिन लौटते वक्त गिरे और नहीं उठे
बेटे के फंसने की सूचना मिलते ही ऋषीराज तेजी से गार्ड रूम की तरफ दौड़े और जनरेटर चालू करवाया. लेकिन जब वे लौटने लगे, तो कुछ कदम चलने के बाद अचानक औंधे मुंह गिर पड़े.लोगों ने तुरंत उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई.
बेटा तो सुरक्षित निकला, लेकिन पिता की सांस थम गई
इसी दौरान बिजली लौट आई और लिफ्ट का दरवाजा खुला.देवांश सकुशल बाहर आ गया.लेकिन तब तक ऋषीराज की धड़कनें थम चुकी थीं. कॉलोनी में मातम छा गया. हर आंख नम थी जब उनका पार्थिव शरीर कॉलोनी पहुंचा.वे कॉलोनी समिति के सक्रिय सदस्य थे और सभी की मदद में हमेशा आगे रहते थे.
लिफ्ट व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने रहवासी इमारतों की लिफ्ट सुरक्षा और रखरखाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.कॉलोनी में जनरेटर तो था, लेकिन वह ऑटोमैटिक नहीं, बल्कि मैनुअल था, जिसे चालू करने के लिए इंसानी हस्तक्षेप जरूरी था. यही देरी शायद जानलेवा साबित हुई.













QuickLY