केंद्र सरकार 15 साल पुरानी गाड़ियों को करेगी स्क्रैप, नितिन गडकरी बोले- राज्य भी लागू करें नियम (Video)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo: ANI)

प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लिया है. अब पुराने सरकारी वाहन आपको सड़कों पर नजर नहीं आएंगे. सरकार ने 15 साल पुरानी भारत सरकार और उसके अधीन आने वाली गाड़ियों को बंद करने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार ने राज्यों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, "15 साल बाद भारत सरकार या उसके उपक्रमों की गाडिय़ां हटानी होंगी, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी. भारत सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भेजी है. राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी गाड़ियों को बंद कर देना चाहिए"

देखें वीडियो: