FDA Action in Nashik: अगर आप भी खाने के शौकीन तो हो जाएं सावधान! नाशिक में मिलावटी पनीर पर बड़ी कार्रवाई, एफडीए ने 239 किलो पनीर किया नष्ट

अगर आप भी पनीर खाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए ही है. नाशिक में मिलावटी पनीर को बेचा जा रहा था. फूड एंड ड्रग्स विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 239 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया है.

Credit-(Wikimedia Commons)

नाशिक, महाराष्ट्र: अगर आप भी पनीर खाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए ही है. नाशिक में मिलावटी पनीर को बेचा जा रहा था. फूड एंड ड्रग्स विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 239 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया है. नाशिक के एफडीए विभाग की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.48 हजार रुपये कीमत के इस पनीर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नष्ट कर दिया.

ये बड़ी कार्रवाई नाशिक के सातपुर इलाके में की गई. इस कार्रवाई के बाद अब लोगों को खाने पीने की वस्तुओं को लेकर सावधान रहने की जरुरत है.ये भी पढ़े:Food Department Action In Nashik: नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़! 314 किलों मिलावटी पनीर किया नष्ट, नाशिक के फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग की कार्रवाई

त्यौहार के समय विभाग की बड़ी कार्रवाई

गुड़ीपाडवा  और रमजान त्योहार की पृष्ठभूमि में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई. नासिक के अंबड में साईं एंटरप्राइजेज फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान नकली पनीर का स्टॉक जब्त किया गया.

एफडीए ने किया पनीर नष्ट

जब्त किए गए पनीर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने नीली स्याही डालकर नष्ट किया और सीधे महानगर पालिका की गाड़ी में डाल दिया.239 किलो के इस नकली पनीर की कीमत 47 हजार 800 रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

 

Share Now

\