Food Department Action In Nashik: नाशिक के फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग ने गुप्त जानकारी के आधार पर सिन्नर एमआईडीसी में एक पनीर बनानेवाली कंपनी पर रेड मारी.इस दौरान 314 किलों मिलावटी पनीर को जब्त कर उसे नष्ट किया गया. यशस्वी मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी पर ये कार्रवाई की गई. इस दौरान पनीर और सामान को जब्त किया गया.
फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट को गुप्त जानकारी मिली थी की इस कंपनी में मिलावटी पनीर बनाया जाता है. जानकारी के आधार पर 11 जुलाई को शाम को कंपनी पर रेड मारी गई. कंपनी में पनीर बनाने के लिए रिफाइंड पामोलिव ऑइल, वे परमिट पावडर, ग्लिसॉरॉल, मोनो स्टेअरिट मिलाकर पनीर बनाया जा रहा था. ये भी पढ़े :Non-Veg Ban! गुजरात का पालिताना बना दुनिया का पहला ऐसा शहर जहां मांसाहार है बैन!
इस दौरान कंपनी से बनाया गया 314 किलों पनीर जिसकी कीमत 53 हजार 380 रुपये थी, इसको जब्त किया गया, इसके साथ ही मिलावट करने के लिए वस्तुओं को भी जब्त कर ,सभी चीजों को नष्ट किया गया.