
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गत वर्ष 31 अक्टूबर को कोचिंग से घर लौट रही 19 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किये गये पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस विभाग ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की है. इनमें से दो उप निरीक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है.
भोपाल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘इस मामले में निलंबित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच अधिकारी पुलिस अधीक्षक (भोपाल उत्तर) की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जयदीप प्रसाद द्वारा दो उप निरीक्षकों भवानी प्रसाद उइके और रामनाथ तिरकाम को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का निर्णय किया गया है.
इसके अलावा इस मामले में तत्कालीन पुलिस निरीक्षक एमपी नगर थाना संजय सिंह बैस की एक वेतनवृद्धि और हबीबगंज थाना प्रभारी रविन्द्र यादव की दो वेतनवृद�