मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के ठाकुर बांके बिहार मंदिर के पास में एक हादसा हो गया. जिसमें एक मकान के छज्जे से टाइल्स के गिरने से तीन श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए.बताया जा रहा है की ये घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु दर्शन करके लौट रहे थे. घायल श्रद्धालुओं को पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक़ शनिवार की शाम को बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 5 के पास स्थित एक मकान के छज्जे से टाइल गिरने से यह हादसा हुआ.
एक मकान में टाइल्स छज्जे में लगे हुए थे. जैसे ही टाइल गिरे, पास से गुजर रहे श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रहने वाले 56 साल के चंद्रभान अग्रवाल, 54 साल की लक्ष्मी अग्रवाल और उनकी 22 साल की बेटी काजल अग्रवाल घायल हो गई.तीनों मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर के पास से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AmarUjalaNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: जान के साथ खिलवाड़! मथुरा में स्कूली छात्रों का ई रिक्शा में जानलेवा सफ़र, पीछे लटककर दे रहे है हादसे को निमंत्रण
श्रद्धालुओं पर गिरी टाइल्स
बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरे टाइल्स, दंपती घायल
अन्य खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://t.co/182eyxe3fb#mathura #viralvideo #AmarUjala pic.twitter.com/WRiABJqxdo
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 12, 2025
आसपास मौजूद लोगों ने हॉस्पिटल में कराया एडमिट
टाइल गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों की मदद की. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को तुरंत आर के मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल पहुंचाया. हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी है.
पहले भी हो चुके है हादसे
इससे पहले भी मंदिर के रास्ते में बने पुराने और जर्जर मकानों के छज्जे गिरने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इन हादसों में श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं थी. इस वजह से प्रशासन ने इन पुराने भवनों को तुड़वाने का आदेश दिया है, ताकि गलियों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का खतरा न हो.गनीमत है की इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है.