
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है.तो वही इनमें से एक को ट्रक चालक ने 2 किलोमीटर तक घसीटा. जिसके कारण उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई . इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देख सकते है कि ट्रक के नीचे बाइक फंसी हुई है और उसमें चिंगारियां निकल रही है, बताया जा रहा है कि जब ट्रक के नीचे बाइक सवार फंस गया तो ट्रक चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाएं और रफ़्तार बढ़ा दी.
जिसके कारण 2 किलोमीटर तक बाइक सवार घसीटते हुए गया. इस दौरान लोगों ने पीछा करके ट्रक को पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग
ट्रक चालक ने 3 को रौंदा
आगरा (उत्तर प्रदेश) में बाइक को घसीटकर ले जाता हुआ ट्रक का लाइव वीडियो देखिए-
एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और उसे घसीटता हुआ ले गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई।
बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो लगुन सगाई में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक… pic.twitter.com/FWxpmW1iao
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) February 27, 2025
तीनों की हुई मौत
इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.मृतकों की पहचान शिवकुमार पुत्र पप्पू निवासी तिवाईगड़ी फिरोजाबाद, किताब सिंह पुत्र नारायन सिंह निवासी तिवाईगड़ी फिरोजाबाद, माखन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भौपुरा निबोहरा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है की ट्रक चालक कई किलोमीटर तक इन्हें घसीटते हुए ले गया, ये चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. लोगों ने ट्रक ड्राइवर का पीछा कर उसे रोका और उसको जमकर पीटा.
परिजनों ने की ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद मृतकों के घर में मातम छा गया है.घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद परिजनों ने ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.