एक्सेंचर की भारतीय यूनिट ने कंपनी में नौकरी पाने के लिए कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए गए जाली दस्तावेजों और अनुभव पत्रों से जुड़े एक घोटाले का खुलासा किया है. आईटी सेवा प्रमुख ने कथित तौर पर अपनी भारतीय इकाई से कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
वैश्विक आईटी फर्म की भारतीय शाखा ने कर्मचारियों को यह पता लगाने के बाद निकाल दिया है कि उन्होंने कंपनी में नौकरी के लिए फर्जी फर्मों के अनुभव पत्रों का इस्तेमाल किया था.
#Accenture's India unit discovered a scheme using falsified documents and experience letters. IT services giant reportedly fired India #employees. Unknown amount of sacked employees. Accenture's hiring is based only on merit; the company never charges a fee. pic.twitter.com/FPbYCRevCQ
— BigWoice (@bigwoice) November 6, 2022