Abhishek Ghosalkar Murder Case: मुंबई के दहिसर में गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घोसालकर की हत्या पर शिवसेना (यूबीटी) के के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाया है. राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, महाराष्ट्र में 'गुंडा राज' और 'माफिया राज' चल रहा है. इसके लिए शिंदे सरकार जिम्मेदार हैं. क्योंकि 'शिंदे सरकार का आशीर्वाद है.. वहीं आगे राउत ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. अब आपकी ईडी, सीबीआई कहां है? इस 'गुंडा राज' के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.
दरअसल शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को गुरूवार को फेसबुक लाइव के दौरान एक स्थानीय गुंडे व जुआरी मॉरिस नोरोन्हा ने गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घोषालकर को बमुश्किल एक किलोमीटर दूर एलआईसी कॉलोनी के करुणा अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली लगने के तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: Abhishek Ghosalkar Shot Dead: फेसबुक लाइव के दौरान ठाकरे गुट के नेता की हत्या के मामले की जांच मुंबई अपराध शाखा को सौंपी गयी
Video:
#WATCH | Maharashtra: On Shiv Sena (UBT) leader Abhishek Ghosalkar shot dead in a firing in Dahisar area of Mumbai, party MP Sanjay Raut says, "...There is 'gunda raj' and 'mafia raj' in Maharashtra. This 'mafia raj' has the blessings of the Shinde govt...We will not keep… pic.twitter.com/tNuGyDcU8A
— ANI (@ANI) February 9, 2024
आदित्य ठाकरे का भी विरोध:
आदित्य ठाकरे ने भी अभिषेक घोसालकर की हत्या पर की कड़ी निंदा की है . आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जिम्मेदार हैं.