Abhishek Ghosalkar Shot Dead: फेसबुक लाइव के दौरान ठाकरे गुट के नेता की हत्या के मामले की जांच मुंबई अपराध शाखा को सौंपी गयी
Abhishek Ghosalkar

मुंबई, 9 फरवरी : शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता अभिषेक घोसालकर की 'फेसबुक लाइव' के दौरान सनसनीखेज हत्याकांड की जांच मुंबई अपराध शाख को सौंप दी गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक स्थानीय 'सामाजिक कार्यकर्ता' ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

अभिषेक (40), पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे और पूर्व पार्षद थे. विनोद को उद्धव ठाकरे का वफादार भी बताया जाता है. बोरीवली (पश्चिम) की आईसी कॉलोनी में स्थित मौरिस नोरोन्हा के कार्यालय में बृहस्पतिवार शाम को हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें हमलावर को अभिषेक के पेट और कंधे में गोली मारते हुए देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें : यूसीसी के तहत ‘हिंदू अविभाजित परिवार’ का क्या होगा

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की जांच कई पहलुओं पर केंद्रित होगी, जिसमें नोरोन्हा को हथियार कैसे मिले और उसे हथियार किसने मुहैया कराये, घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में तो नहीं था और घोसालकर को जब गोली मारी गयी तो उस वक्त वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी शामिल है.

इससे पहले पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-' को बताया था कि घोसालकर को चार गोलियां मारी गयीं. अपराध के लिए नोरोन्हा ने अवैध पिस्तौल का इस्तेमाल किया और घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.