AAJ Ka Mausam, 10 March 2025: पहाड़ों पर बर्फबारी, गुजरात-राजस्थान में लू का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों में आज का मौसम

देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. जहां एक ओर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, वहीं गुजरात और राजस्थान में तापमान बढ़ने से लू चलने का खतरा मंडरा रहा है.

Photo- X/@Indiametdept

AAJ Ka Mausam, 10 March 2025: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. जहां एक ओर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, वहीं गुजरात और राजस्थान में तापमान बढ़ने से लू चलने का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि बादलों की हल्की आवाजाही रह सकती है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और आने वाले दिनों में तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है.

11, 13 और 14 मार्च को इन इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और दिन में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.

ये भी पढें: Weather Forecast: गुजरात में समय से पहले गर्मी का कहर! कई जिलों में 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान, लू का अलर्ट जारी

राजस्थान और गुजरात में गर्मी का असर

राजस्थान में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी तेज हो रही है. सोमवार से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि **पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है.

गुजरात और गोवा में लू का अलर्ट

वहीं गुजरात और कोंकण-गोवा में लू का अलर्ट जारी किया गया है. सौराष्ट्र और कच्छ में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी हुआ है. रविवार को गुजरात के राजकोट में 41.1 डिग्री सेल्सियस और भुज में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 10 से 12 मार्च तक लू चलने की संभावना जताई है.

ओडिशा में भी गर्मी का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में अगले चार से पांच दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध और बोलांगीर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंचने की संभावना है.

दिल्ली में गर्मी बढ़ी, हल्की धुंध का अनुमान

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की धुंध छाने की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Cold Wave Warning: उत्तर भारत में ठंड का तांडव, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में अगले 3 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट; जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; VIDEO

Sri Lanka vs Pakistan Prediction, 1st T20I Match: दांबुला में आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Pitch Report: दांबुला श्रीलंका के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\