1 जुलाई से बदल रहा नियम, बिना आधार कार्ड के नहीं कर पाएंगे ये काम, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला!

1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, और 31 दिसंबर 2025 तक सभी पुराने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी है.

Rules Changed From July 1, PAN Cannot Be Changed Without Aadhar Card

सरकार ने 1 जुलाई 2025 से एक बड़ा बदलाव करते हुए पैन कार्ड (PAN Card) के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अनिवार्य कर दिया है. इस कदम का उद्देश्य कर प्रणाली (Tax System) को मजबूत बनाना और टैक्स चोरी व फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है. सरकार का मानना है, कि इससे करदाताओं की पहचान को पुख्ता करने में मदद मिलेगी और फर्जी पैन कार्ड का उपयोग बंद हो जाएगा.

अब बिना आधार कार्ड के नहीं बनेगा पैन कार्ड

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. इसलिए जिनके पास अब तक आधार कार्ड नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द इसे बनवाना होगा. यह कदम कर चोरी पर लगाम लगाने और टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है.

अब तक कैसे बनता था पैन कार्ड?

अब तक पैन कार्ड के लिए लोग वोटर आईडी (Voter ID), पासपोर्ट (Passport) या जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) जैसे दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान और डिजिटल हो जाएगी, क्योंकि पैन के लिए आधार से ऑथेंटिकेशन (Authentication) जोड़ा जा रहा है.

पुराने पैन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना

जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करना होगा. अगर कोई यह लिंकिंग नहीं करता है, तो 1 जनवरी 2026 से उनका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inactive) कर दिया जाएगा और दोबारा लिंक किए बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. सरकार पहले भी इस लिंकिंग की आखिरी तारीख कई बार बढ़ा चुकी है.

यह भी पढ़े-ITR Filing: रिटर्न भरना ही काफी नहीं... वेरिफिकेशन करना भी अनिवार्य, नहीं तो पड़ेगा पछताना, जानें तरीका

पैन कार्ड फर्जीवाड़े की वजह से लिया गया निर्णय

इनकम टैक्स विभाग की जांच में यह पाया गया कि कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं, या वह दूसरे लोगों के पैन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, खासकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) और टैक्स चोरी के लिए. मार्च 2024 तक देश में करीब 74 करोड़ पैन कार्ड धारक थे, जिनमें से करीब 60.5 करोड़ लोगों ने अपने आधार पहले ही लिंक कर लिए हैं.

एसएमएस से आधार और पैन कार्ड को कैसे लिंक करें?

आप मोबाइल से एसएमएस (SMS) भेजकर भी अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

उदाहरण:

अगर आपका आधार नंबर 987654321012 और पैन नंबर ABCDE1234F है, तो ‘UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F’ मैसेज टाइप करें, और इसे ‘567678 या 56161’ नंबर पर भेज दें.

अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, या अब तक आपने अपना पैन आधार से लिंक नहीं किया है, तो यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लें. सरकार का यह कदम टैक्स सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और मजबूत बनाएगा, साथ ही पैन कार्ड से जुड़े फर्जीवाड़ों और टैक्स चोरी पर भी असरदार रोक लगाएगा.

Share Now

\