Snake in Thane Hospital: ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में युवक लेकर पहुंचा सांप, मरीजों में फैली दहशत, वार्ड में मची अफरा तफरी: VIDEO
A young man arrived at the hospital with a snake (Credit-@mataonline)

Snake in Thane Hospital: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई से सटे ठाणे (Thane) के सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक सांप (Snake) के काटने के बाद उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और सांप उसके हाथों से नीचे फिसल गया. इसके बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्सेज और मरीजों में काफी अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मरीजों और उनके रिश्तेदारों समेत स्टाफ के लोग भी अपनी जान बचाते हुए इधर उधर भागने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @mataonline नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: बहराइच में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टरों से बोला- साहब इसी ने मुझे काटा है, उड़ गए सभी के होश

हॉस्पिटल में सांप में मचाई दहशत

युवक सांप को लेकर पहुंचा हॉस्पिटल

जानकारी के मुताबिक़ ये घटना तब हुई जब पास की बस्ती में रहने वाला ओंकार राठौड़ सांप के काटने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचा. हैरानी की बात यह थी कि वह अपने साथ जिंदा धामन सांप भी लेकर आया था. जैसे ही हॉस्पिटल परिसर में लोगों ने उसके हाथ में सांप देखा, एकदम हड़कंप मच गया.अफरातफरी में सांप उसके हाथ से फिसल गया और वार्ड की एक अलमारी के नीचे जाकर छिप गया. इसे देखकर मरीजों और स्टाफ सदस्यों में और भी ज्यादा डर फैल गया. कुछ देर के तनाव और हलचल के बाद, युवक ने ही साहस दिखाकर सांप को फिर से पकड़ लिया और अपने साथ ले गया.

हॉस्पिटल प्रशासन का बयान

जिला सर्जन (District Surgeon) डॉ. कैलाश पवार ने जानकारी देते हुए बताया की युवक बिना जहर का धामन सांप लेकर हॉस्पिटल में आया था. हाथ से फिसलने की वजह से कुछ देर के लिए गड़बड़ी हुई, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.