झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में महिला को सड़क पार करते समय एक तेज रफ़्तार कार ने उड़ा दिया. ये टक्कर इतनी भयानक थी की महिला उछलकर गिरी और कार में फंस गई. इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है की महिला कार में फंसने के बाद करीब 100 फीट तक घसीटते हुए गई. ये पूरी घटना का वीडियो हॉस्पिटल के सीसीटीवी में कैद हो गया है.
जानकारी के मुताबिक़ शहर के थाना अंतर्गत लक्ष्मी गेट के रहनेवाले राजू रायकवार अपनी पत्नी गुड्डो के साथ किसी रिश्तेदार को देखने के लिए मैक्स केयर हॉस्पिटल पहुंचे थे. जब ये लोग घर जाने के लिए निकले तो सड़क पार करते समय महिला को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. ये भी पढ़े:Jhansi Accident Video: झांसी में आर्मी के ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, चार हॉस्पिटल में एडमिट
सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ़्तार कार ने उड़ाया
#WATCH: Speeding Car Kills Woman in Jhansi, UP. The incident occurred as she was crossing the road with two others, all captured on nearby CCTV.#UP #Jhansi #Roadaccident pic.twitter.com/Ov8j1HQc1L
— Republic (@republic) November 2, 2024
टक्कर के बाद महिला हवा में उछली और कार के बोनट पर गिर गई. कार चालक ने इस दौरान कार नहीं रोकी और वो महिला को घसीटते हुए ले गया. जिसके कारण महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार का पता लगाया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.