Bihar Budget 2025-26: बिहार में बजट सत्र के दौरान दिखी अनोखी तस्वीर! सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी CM सम्राट चौधरी को लगाया गले, पीठ थपथपाकर की तारीफ (Watch Video)
Photo- @Journo_vivek/X

Bihar Budget 2025-26: बिहार विधानसभा में सोमवार को 2025-26 का बजट पेश किया गया, लेकिन इस बार की बजट प्रस्तुति में एक खास पल देखने को मिला. जैसे ही उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना बजट भाषण पूरा किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और उन्हें गले लगा लिया. यह नजारा पूरे सदन के लिए चौंकाने वाला था और माहौल तालियों की गूंज से भर गया. सम्राट चौधरी ने 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है.

उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ से की. बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार उनकी पीठ थपथपाते नजर आए.

ये भी पढें: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुफ्त बिजली, सस्ती गैस आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

सीएम नीतीश ने डिप्टी CM सम्राट चौधरी को लगाया गले

बजट में क्या-क्या खास?

इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें कई नई योजनाओं की घोषणा की गई, जैसे:

  • बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा.
  • महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू होगी, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी.
  • राज्य में कई नए एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे.
  • निजी निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.

कौन से विभाग को कितना बजट मिला?

  • शिक्षा: ₹60,964 करोड़
  • स्वास्थ्य: ₹20,335 करोड़
  • गृह विभाग: ₹17,831 करोड़
  • ऊर्जा: ₹13,484 करोड़
  • अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण: ₹1,735 करोड़
  • आपदा प्रबंधन: ₹9,204 करोड़
  • स्थानीय निकायों के लिए: ₹7,118 करोड़

राजकोषीय घाटा और वेतन-पेंशन पर खर्च

इस बजट में 1 लाख 60 हजार 696 करोड़ रुपये वेतन और पेंशन पर खर्च किए जाएंगे. वहीं, सरकार 55,737 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर लेगी. इस बजट में कुल 32,798 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा रहने का अनुमान है.