देशव्यापी लॉकडाउन (Nationwide lockdown) के बीच शुक्रवार को लगभग 950 सेना के जवानों को लेकर एक विशेष ट्रेन बेंगलुरू से रवाना हुई. जवान बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबाद के आर्मी ट्रेनिंग संस्थानों में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर एक स्पेशल ट्रेन द्वारा बेंगलुरू से रवाना हुए. इससे पहले सभी जवानों ने अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा किया और सभी मेडिकल टेस्ट करवाए. ट्रेन और स्टेशन को पहले ही सेनिटाइज किया गया था. सभी जरूरी उपाय भी किए गए हैं. यह ट्रेन जवानों को लेकर 20 अप्रैल को जम्मू पहुंचेगी.
इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर विचार करते हुए भारतीय सेना के जवानों की तैनाती के लिए के दो विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए अपनी अनुमति दी थी. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण लागू लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश की उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर तैनात सैनिकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया था. रक्षा बल ने यह जानकारी गुरुवार को दी. यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कुछ और गतिविधियों में दी छूट- मिलेगी यह राहतें.
जवानों के लिए स्पेशल ट्रेन-
A special train with around 950 Army personnel, who have completed professional courses at Army training establishments at Bangalore, Belgaum &Secundrabad, left Bengaluru today & will reach Jammu on 20 April. The personnel are due to rejoin their units in North India: Indian Army pic.twitter.com/0JDjQS84GX
— ANI (@ANI) April 17, 2020
सेना की ओर से कहा गया है, उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य बलों को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है. रक्षा बल ने कहा कि सैन्य उद्देश्य से ये दोनों ट्रेनें बेंगलुरू से चलाई जाएंगी. पहली ट्रेन 17 अप्रैल को रवाना हो गई है. दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को चलेगी, जो गुवाहाटी पहुंचेगी.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. यह लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. इस बीच देशभर में कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी. 3 मई तक यात्रियों के लिए रेलवे सेवा पूरी तरह बंद है. भारतीय रेलवे के अलावा 3 मई तक एयरलाइंस भी पूरी तरह बंद हैं. इस बीच देशभर में किसी भी घरेलु या अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन नहीं होगा.