नवसारी, गुजरात: गुजरात के नवसारी जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है.जहांपर एक दो साल का बच्चा घर के सामने सड़क पर खेल रहा था और उसी दौरान एक फॉर्च्यूनर कार के नीचे वह आ गया. 3 साल का बच्चा घर के सामने खेल रहा था, जब अचानक एक फॉर्च्यूनर कार उसकी ओर बढ़ी और वह उसके नीचे आ गया.यह सब कुछ चंद सेकंड में हुआ, लेकिन समय रहते चालक ने ब्रेक लगा दिए और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना में देख सकते है की जैसे ही बच्चा कार के नीचे आता है, एक महिला दौड़ती हुई कार के करीब पहुंचती है और चालक को जानकारी देती है, इसके बाद दूसरी महिला भी दौड़ती हुई आती है. इसके बाद चालक कार रोकता है और फिर महिला नीचे से बच्चे को बाहर निकालती है.
गनीमत है की इस बच्चे की हादसे में जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ConnectGujarat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nashik Road Accident: तेज रफ्तार कार सवार ने छात्रा को मारी टक्कर, फिर दूकान से जा टकराई गाड़ी, नाशिक की घटना
बच्चे पर चढ़ा दी कार
ગણદેવીમાં રમતું બાળક કાર નીચે આવી ગયું સીસીટીવીમાં બાળકનો ચમત્કારિક બચાવ કેદ#Navsari #Gandevi #CGnews pic.twitter.com/8dXeVSTVc7
— ConnectGujarat (@ConnectGujarat) June 28, 2025
महिला की चीख ने रोकी गाड़ी
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि जब बच्चा कार के नीचे आया, उसी वक्त घर से निकल रही एक महिला की नजर उस पर पड़ी.वह जोर से चिल्लाई, और उसकी चीख सुनते ही कार चालक ने तुरंत ब्रेक मार दिए. इस सतर्कता से बच्चे की जान बच गई.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा
यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क पर खेल रहा था और फॉर्च्यूनर बिना कुछ देखे सीधे उसकी ओर बढ़ रही थी. जैसे ही कार रुकती है, लोग दौड़ते हुए आते हैं और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालते हैं.अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो यह घटना किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी.परिवार की सतर्कता और चालक के गाड़ी रोकने से मासूम की जान बच गई. बच्चे को मामूली खरोंच आई है, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित है.












QuickLY