VIDEO: पहनने के लिए निकाला जूता तो डर गया लड़का, जूते में था जहरीला रसेल वाइपर सांप, होशंगाबाद का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@MPfirstofficial)

भोपाल, मध्य प्रदेश: बारिश के मौसम में घरों में सांप निकलने की कई घटनाएं सामने आती है. लेकिन अब सर्दियों में भी लोगों के घरों में सांप घुस रहे है. ऐसा ही एक मामला भोपाल के होशंगाबाद रोड परिसर से सामने आया है. जहां सबसे जहरीला सांप लड़के के जूते में छिपकर  बैठा हुआ था. जैसे ही लड़के ने जूता पहनने के लिए उठाया, उसे जूते में हलचल दिखाई दी. जैसे ही उसने सांप को देखा,तो उसने जूता फेंक दिया और सांप सांप चिल्लाने लगा.

सांप को देखकर लड़के के परिजनों के भी होश उड़ गए. इस घटना में गनीमत है की लड़के को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन सांप को देखकर घर के लोगों के होश उड़ गए थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MPfirstofficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Snake Hiding Inside Shoe: जूते के अंदर छिपकर बैठा था छोटा सा सांप, देखें वायरल वीडियो

जूते में छिपकर बैठा था जहरीला सांप 

क्या हुई घटना ?

जानकारी के मुताबिक़ होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर में रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने 9वीं क्लास में पढ़नेवाले पोते आयुष्मान के जूते पॉलिश करने के बाद छत पर गए हुए थे. जब आयुष्मान पहुंचा तो उसने पहले लेफ्ट जूता पहना और उसके बाद राइट जूता पहनते हुए, उसे अंदर कुछ हलचल दिखाई दी, जैसे ही उसने जूता उतारा, तो उसके होश उड़ गए,जूते के अंदर सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर कुंडली मारकर बैठा हुआ था. सांप को देखकर घर के लोग डर गए. जैसे ही आयुष्यमान ने सांप को देखा तो वह चिल्लाते हुए भागा और इसके बाद उसके परिजनों ने सांप को देखा और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सांप को एक पॉलिथीन में डालकर उसे एक बाल्टी में बंद कर दिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसको जंगल में छोड़ दिया.

गनीमत बच्चे को नहीं है हुआ कुछ

इस घटना के बाद एक बड़ा हादसा टल गया और गनीमत है की लड़के को सांप दिख गया, नहीं तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी. आयुष्मान की मां पूनम कुमारी ने बताया की मंगलवार को आयुष्यमान की तबीयत ठीक नहीं थी और जिसके कारण वह स्कूल नहीं गया था, उसका जूता बरामदे में पड़ा हुआ था. उन्होंने भगवान को इस दौरान धन्यवाद दिया कि उनके बेटे के साथ किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है.