लखनऊ के रोहित हाइट्स बिल्डिंग के पीछे की झुग्गियों में भीषण आग लग गई. जिसके कारण पुरे परिसर में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक़ घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है की इस आग लगने के बाद झुग्गियों के लोगों में अफरा -तफरी का माहौल बन चूका है. यह बिल्डिंग शहीद पथ पर कैंब्रिज स्कूल के पास है. पिछले कई दिनों से आग की कई छोटी और बड़ी घटनाएं सामने आई है. इस आग में अब तक कितना नुकसान और आग किस वजह से लगी है. इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. ये भी पढ़े :Fire In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पीथमपुर में पाइप कंपनी में लगी भीषण आग, आग बुझाने का प्रयास जारी-Video
देखें वीडियो :
Watch: A massive fire breaks out in the Rohit Heights building in Lucknow. Authorities are on the scene to control the situation pic.twitter.com/uMbtbUe0S7
— IANS (@ians_india) June 11, 2024












QuickLY