
Lucknow Sleeper Bus Fire: लखनऊ में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. मोहनलालगंज इलाके के किसान पथ पर बीती रात एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई. ये बस दिल्ली से बिहार जा रही थी और उसमें करीब 60 यात्री सवार थे. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई और 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
जब नींद में थे यात्री, तब आई मौत
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस में सवार ज़्यादातर यात्री गहरी नींद में थे. यात्रियों ने बताया कि पहले बस के अंदर धुआं भर गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कुछ ही देर में आग की लपटें फैल गईं. डर के मारे लोग दरवाजों और खिड़कियों की ओर भागे, लेकिन बस में ड्राइवर की अतिरिक्त सीट रास्ते में आ रही थी, जिससे कई लोग फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.
ड्राइवर ने खुद को बचाया, बाकी को छोड़ भागा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा होते ही ड्राइवर सबसे पहले शीशा तोड़कर बस से कूद गया और मौके से भाग गया. लोगों को बचाने की बजाय वह अपनी जान बचाकर फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.
चलती बस में आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
UP के लखनऊ में किसान पथ पर हादसा। बिहार से नई दिल्ली जा रही बस में अचानक आग लग गई। यात्रियों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। pic.twitter.com/GeGWzXZM2h
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 15, 2025
आग इतनी तेज थी कि...
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी.
#लखनऊ के पीजीआई इलाके में किसान पथ पर आज सुबह एक प्राइवेट बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों से भरी बस बेगूसराय, बिहार से आनंद विहार, दिल्ली जा रही थी।#upnews pic.twitter.com/lywIj8V71z
— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) May 15, 2025
5 यात्रियों की मौत, बाकी किसी तरह बचे
हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. बाकी लोगों को किसी तरह समय रहते बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, कई लोग झुलसने और दम घुटने से घायल भी हुए हैं.
BREAKING: Private bus travelling from Bihar to Delhi catches fire in Lucknow, 5 dead pic.twitter.com/OsdgVRby7N
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) May 15, 2025
हादसे की जांच शुरू, शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन असली कारण फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ होगा.
सवालों के घेरे में बस की व्यवस्था
इस हादसे ने बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि अगर इमरजेंसी एक्जिट रास्ता खुला होता और ड्राइवर की सीट बीच में ना होती, तो कई लोगों की जान बच सकती थी.