Mumbai Airport Cocaine Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर 19 जून को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिएरा लियोन से भारत आया था और उसके पेट से 67 कैप्सूल में छिपाकर लाई गई कोकीन बरामद हुई है. खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई ने इस संदिग्ध को एयरपोर्ट पर ही रोका और पूछताछ शुरू की. शक बढ़ने पर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे और स्कैन में पता चला कि उसने अपने पेट में कई कैप्सूल निगल रखे हैं.
धीरे-धीरे मेडिकल प्रक्रिया के जरिए 67 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें कुल 1,139 ग्राम कोकीन मिली.
मुंबई एयरपोर्ट पर कोकीन तस्करी का बड़ा खुलासा
Based on specific intelligence regarding an Ivory Coast national suspected of smuggling narcotics into India, officers of DRI Mumbai intercepted a male passenger who had arrived at Mumbai Airport from Sierra Leone on 19th June. The pax admitted to having ingested capsules… pic.twitter.com/owdthZ6z6v
— ANI (@ANI) June 22, 2025
कोकीन की कीमत ₹11.39 करोड़
इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11.39 करोड़ रुपये आंकी गई है. इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स को शरीर के अंदर छिपाकर लाना न सिर्फ अवैध है, बल्कि बेहद खतरनाक भी. जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी.
जांच में खुलासा हुआ है कि यह व्यक्ति एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है, जो भारत को ड्रग्स के एक नए मार्केट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ड्रग्स की डिमांड को देखते हुए तस्कर अलग-अलग तरीकों से नशे का सामान भारत पहुंचा रहे हैं. इस बार का तरीका तो और भी चौंकाने वाला था.
आरोपी से पूछताछ कर रही DRI
डीआरआई की टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी भारत में किसी लोकल एजेंट से मिलने वाला था या फिर उसका कोई पुराना नेटवर्क यहां पहले से सक्रिय है.
ये घटना दर्शाती है कि ड्रग तस्कर कितने खतरनाक तरीके अपना रहे हैं. अब सवाल ये है कि आखिर ये नेटवर्क कितना बड़ा है? आगे की जांच जारी है, और पुलिस इसे जड़ से खत्म करने की कोशिश में जुटी है.













QuickLY