Dombivli Fake Currency: नकली नोटों का चलन कुछ दिनों में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. नकली नोटों के इस्तेमाल और तस्करी के मामलें भी देखें गए है. अब ऐसे में ठाणे के डोंबिवली में नकली नोट जमा करने के आरोप में एक शख्स पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ ईस्ट के सारस्वत बैंक में 500 रूपए के 45 नकली नोट एटीएम में जमा करने वाले ग्राहक के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. ये ग्राहक कल्याण के फळेगाव का रहनेवाला है.
सारस्वत बैंक की मैनेजर विनीता बांदकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक़ फळेगाव के बैंक के ग्राहक सारस्वत बैंक के एटीएम में पैसे जमा करने के लिए आएं हुए थे. उनके पास 500 रूपए के 90 नोट यानी कुल 45,000 हजार रूपए थे. उन्होंने ये रकम एटीएम में जमा किए. ये भी पढ़े:Solapur Shocker: सोलापुर जिले में 10 लाख रूपए के नकली नोट किए जब्त, दो लोग गिरफ्तार, पंढरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इसके बाद एटीएम से ये नोट जांच करके मशीन से बाहर आ गए. इसके बाद ग्राहक ने ये नोट ले लिए. इसके बाद 45 फेक नोट एटीएम से बाहर नहीं आएं. एटीएम में नोट रह जाने के कारण इसकी जानकारी ग्राहक ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को दी. गार्ड ने ये जानकारी ऑफिस के अधिकारियों को दी.
बैंक अधिकारियों ने एटीएम मशीन में फंसे 45 नोट निकाले. जब उनकी जांच की गई तो उन नोटों का कागज चलन में मौजूद नोटों के कागज से ज्यादा मोटा था. बैंक अधिकारियों को इन नोटों पर सुरक्षा चिह्नों में गड़बड़ी मिली.इन नकली नोटों को लेकर अधिकारियों ने संबंधित ग्राहक से पूछताछ की कि उसे ये नोट कहां से मिले.
उन्होंने कहा कि ये नोट उन्हें लेनदेन से मिले हैं. नकली नोटों की कीमत 22 हजार 500 रुपए थी.बैंक अधिकारियों ने संबंधित ग्राहक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है क्योंकि ग्राहक ने यह पता होने के बावजूद कि वह जिन नोटों को बैंक के एटीएम में जमा कर रहा है, वे नकली है, इसके बाद भी ग्राहक ने इन नोटों को एटीएम में जमा करने की कोशिश. इस मामले की जांच रामनगर पुलिस कर रही है.