पंढरपुर, महाराष्ट्र: पंढरपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं. पुलिस द्वारा जब्त किए गए नोटों में 500 रुपये के 2029 नोट हैं. इस मामले में पुलिस की ओर से आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक़ मधुकर माने को एजेंट की ओर से गाय फार्म के लिए दस लाख रुपये की सब्सिडी दी थी.
माने 500 रुपए के नोट लेकर बैंक गए. उस समय बैंक से उन्हें जानकारी मिली की ये नोट नकली है. इसके बाद वे तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में तुरंत राजू चोरमले और अतुल तावरे को गिरफ्तार किया. ये भी पढ़े:Bhusawal Fake Currency: पिछले हफ्ते तीन लाख रुपए के जाली नोट मिलने के बाद अब फिर मिले 50 हजार रुपए के नकली नोट, भुसावल शहर का मामला
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की इसमें और कौन कौन शामिल है. इतनी बड़ी तादाद में नकली नोट मिलने के कारण पंढरपुर शहर में खलबली मच गई है.
पुलिस ने 10 लाख 14 हजार रूपए के नकली नोट जब्त किए है. पुलिस ने नकली नोटों का बड़ा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. माने को नकली नोट देकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया. इस मामले में सरकारी योजनाओं को मंजूर करके देनेवाले दो निजी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है.