Video: प्रशासन के अधिकारियों के पास लगातार जाकर भी कार्रवाई नहीं होने के कारण एक शख्स ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. इस व्यक्ति ने बिना शर्ट पहने गले में कई शिकायत के लेटर्स बांधे और रेंगते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा. ये घटना मध्यप्रदेश के नीमच की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हुआ की अब एसडीएम ने सुनी भी और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की तमाम बातें ओर दावे समय-समय पर किए जाते हैं, लेकिन आज भी लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक़ कांकरिया तलाई में रहनेवाले पीड़ित मुकेश प्रजापति गांव की पूर्व सरपंच पुष्पाबाई और उनके पति के भ्रष्टाचार की शिकायतें पिछले 7 वर्षो से कर रहे है है. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. ये भी पढ़े :Video: चलती बस में दो लोगों की गुंडागर्दी, ड्राइवर को लात और घूसों से जमकर पीटा, भोपाल की घटना का वीडियो वायरल
कलेक्टर ऑफिस रेंगते हुए पहुंचा शख्स
नीमच - आवेदन की माला लपेटकर घिसटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, सिर पर रखी चप्पल, न्याय की लगाई गुहार #Neemuch #Farmer @collectornemuch @CMMadhyaPradesh #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/kNRg0piHKL
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 3, 2024
जिसके कारण जनसुनवाई में मुकेश ने एक अनोखा प्रदर्शन करने की ठानी और वे बिना शर्ट पहने अपने गले में कई शिकायतों के लेटर्स लेकर रेंगते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद परिसर में हडकंप मच गया. इसके पीड़ित मुकेश की शिकायत इस बार सुनी भी गई और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया. इस प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने खुद आकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
मुकेश ने बताया की वे पिछले 7 वर्षो से पूर्व सरपंच और उनके पति की भ्रष्टाचार की शिकायतें कर रहे थे. इसके सबूत भी पेश किये गए. लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की. उन्होंने कहा की वे लोकायुक्त में भी शिकायत कर चुके है. लेकिन जिसके खिलाफ शिकायत की है, प्रशासन ने उनकी फर्जी जांच की है.