नोएडा (उप्र), 31 मार्च : जिले की सूरजपुर (Surajpur) थाना पुलिस ने मंगलवार रात तिलपता गांव के पास से एक शराब तस्कर (Wine Smuggler) को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पेटी हरियाणा मार्का शराब भी बरामद की गई है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात को गश्त पर निकली सूरजपुर थाना पुलिस ने तिलपता गांव के पास से अनुज उर्फ गौरव नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
उसके पास से एक पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: होली पर महिला को रंग लगाने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक की हत्या
प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस ने भी मंगलवार रात को एक सूचना के आधार पर जीआर गार्डन के पास से रानू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 96 पव्वा हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. उसने भी अवैध रूप से शराब बेचने की बात स्वीकार की है.