नई दिल्ली: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष को करार जवाब दिया. इस दौरान गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ''इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया. लेकिन 13 बार फेल हुए.' गृह मंत्री ने इस दौरान कलावती नामक महिला का खासतौर से जिक्र करते हुए कहा, ‘कलावती का क्या हुआ, जिसके घर ये भोजन पर गए थे. उसे मोदी सरकार पर विश्वास है. कलावती को घर, स्वास्थ्य सबकुछ देने का काम मोदी सरकार ने किया. जिस कलावती के घर आप खाने पर गए, उन्हें मोदी सरकार के प्रति अविश्वास नहीं है.'' क्या राहुल गांधी ने संसद में दिया फ्लाइंग किस, महिला सांसदो समेत कई नेताओं ने किया दावा.
गृह मंत्री ने विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा, ‘जबसे आजाद हुए हैं, तबसे 27 अविश्वास प्रस्ताव और 11 विश्वास प्रस्ताव आये हैं. ये जो अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, इसमें ना ही जनता का अविश्वास है और न ही माननीय प्रधानमत्री को अविश्वास है. ये सिर्फ जनता में भ्रांति लाने के लिए लाया गया है.’
राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला
इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे। उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया: केंद्रीय गृह… pic.twitter.com/EVJRgkRRF6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
अमित शाह ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं पूरे देश में भ्रमण करता हूं, कहीं पर भी अविश्वास नाम की चीज नहीं दिखी. मैं पूरे देश की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने दो तिहाई की बहुमत से दो-दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया है.’
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है, जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता. पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं. वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.