Karnal Video: सड़क पर तड़प रहा था शख्स, भगवान बनकर मौके पर पहुंची महिला नर्स, CPR देकर बचाई जान, हरियाणा के करनाल का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@VistaarNews)

करनाल, हरियाणा: जहां भीड़ तमाशा देखने में व्यस्त थी, वहीं एक महिला नर्स ने फरिश्ता बनकर अपनी इंसानियत की मिसाल पेश की.यह घटना है हरियाणा के करनाल की, जहां एक युवक सड़क किनारे अचेत पड़ा था और लोग उसे मरा हुआ समझकर आगे बढ़ गए.लेकिन उसी वक्त वहां पहुंची एक महिला ने वो कर दिखाया, जिसे देखने के बाद पूरा शहर उसकी सराहना कर रहा है. इस महिला नर्स ने उस युवक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

इस वीडियो में देख सकते है की मौके पर काफी लोग खड़े है और पुलिस भी खड़ी है. ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल घुमने आएं पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, वीडियो वायरल

महिला नर्स ने सीपीआर देकर बचाई युवक की जान

क्या है पूरी घटना?

मंगलवार रात करीब 10 बजे, जब अधिकतर लोग अपने घर लौट चुके थे, करनाल के सेक्टर-6 स्थित गुरुद्वारे के पास सड़क किनारे एक घायल युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था. स्थानीय लोग उसे मृत मानकर छोड़ चुके थे.तभी वहां से गुजर रहीं नर्सिंग सुपरवाइजर अंकिता मान ने जैसे ही भीड़ देखी, अपनी जिज्ञासा और सेवा-भावना के चलते वहां रुककर युवक की जांच की.

मां की ममता और नर्स का फर्ज दोनों निभाए

अंकिता मान अपने बेटे को आइसक्रीम दिलाने निकली थीं. पर जब उन्होंने युवक को देखा, तो बिना देर किए अपना कर्तव्य समझा.उन्होंने युवक की नब्ज टटोली और पाया कि सांसें अभी चल रही हैं. भीड़ में मौजूद लोग कह रहे थे .'मर चुका है, छोड़ दो'.लेकिन अंकिता ने सीपीआर देना शुरू किया.कुछ ही मिनटों की सीपीआर प्रक्रिया के बाद युवक में हलचल होने लगी. अंकिता ने बताया की ,'जब मैंने उसकी सांस महसूस की, तो मुझे लगा अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है.सीपीआर से सांसें लौट आईं. इसके बाद अंकिता ने तुरंत नज़दीकी हॉस्पिटल की एम्बुलेंस को बुलवाया और युवक को इलाज के लिए लेकर पहुंचीं. पहले विर्क अस्पताल में इलाज हुआ, फिर युवक को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

सांस की नली में फंसा था खाना

अंकिता ने बताया कि युवक करीब 25 साल का था और सड़क हादसे का शिकार हुआ था.एक्सीडेंट के बाद उसे उल्टी आई, और वही खाना उसकी श्वास नली में फंस गया. जिससे सांस बंद हो गई और वह बेहोश हो गया. समय पर सीपीआर न मिलने पर उसकी मौत निश्चित थी.

जानिए क्या होता है CPR?

CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें छाती पर दबाव देकर और कृत्रिम सांस देकर व्यक्ति की धड़कन और सांस को फिर से चालू करने का प्रयास किया जाता है.यह तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर दे या सांस रुक जाए. समय पर दिया गया सीपीआर व्यक्ति की जान बचा सकता है.