Sudden Death Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) में शनिवार सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक पिता अपनी तीन साल की मासूम बेटी को स्कूल छोड़ने आया था, लेकिन बेटी के स्कूल में प्रवेश करते ही स्कूल गेट पर उसकी अचानक मौत हो गई.इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जानकारी के मुताबिक़ नगर निवासी 40 वर्षीय तारिक मेवाती रोजाना की तरह अपनी लाडली को स्कूल छोड़ने पहुंचे थे.
सीसीटीवी (CCTV Footage) में देखा जा सकता है कि तारिक ई-रिक्शा से उतरकर बेटी का हाथ और बैग पकड़ते हैं और उसे सुरक्षित स्कूल गेट के अंदर भेजते हैं. इस घटना का वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Sudden Death: इंसानियत शर्मसार! कर्मचारी हार्ट अटैक से तड़पता रहा और मालिक फोन पर बिजी था, युवक की हुई कुछ देर में मौत, आगर मालवा का VIDEO आया सामने
पिता की हार्ट अटैक से मौत
चलते-चलते थम गई ज़िंदगी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटी को स्कूल छोड़ने आए तारिक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।
यह सिर्फ़ एक खबर नहीं, बल्कि चेतावनी है,जब युवा भी यूँ ही गिरकर दम तोड़ रहे हैं, तब सवाल है: क्या ऐसी मौतों को रोकना सच में किसी की प्राथमिकता है?#breakingnews… pic.twitter.com/DKKVgPb6xn
— Nedrick News (@nedricknews) December 21, 2025
बच्ची को छोड़ते ही बैठे नीचे
जैसे ही बेटी स्कूल परिसर में चली जाती है और तारिक वापस लौटने के लिए मुड़ते हैं, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाती है.वे गेट के बाहर जमीन पर बैठ जाते है. यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी.तारिक को तत्काल पास के एक (Private Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताई. इसके बाद उन्हें (Higher Medical Centre) रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही तारिक ने दम तोड़ दिया.
मासूम बेटी को नहीं था आखिरी विदाई का एहसास
सबसे ज्यादा दिल तोड़ देने वाली बात यह है कि तीन साल की बच्ची को यह पता तक नहीं था कि स्कूल गेट पर पिता से हुई यह मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन जाएगी. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है.













QuickLY