Odisha Shocker: चिप्स में निकले खिलौने को मासूम ने निगला, 4 साल के बच्चे की हुई मौत, कंधमाल जिले में परिजनों में फैला मातम
ओडिशा के कंधमाल जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर चिप्स के पैकेट में निकले एक खिलौने को एक बच्चे ने निगल लिया. जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई.
Odisha Shocker: ओडिशा (Odisha) के कंधमाल (Kandhamal) ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चिप्स के पैकेट में आए छोटे प्लास्टिक खिलौने को गलती से निगल लेने पर एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. यह घटना बुधवार, 19 नवंबर को ब्रह्मणी थाना क्षेत्र के मुसुमाहापाड़ा गांव में हुई. पीटीआई (PTI) के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान बिगिल प्रधान के रूप में हुई है. बताया गया कि वह चिप्स पैकेट में मिले छोटे प्लास्टिक की खिलौना बंदूक से खेल रहा था, जबकि उसके माता-पिता पास ही काम में व्यस्त थे.
अचानक बच्चा रोने लगा और जांच करने पर परिवार को पता चला कि उसने अनजाने में वह खिलौना निगल लिया, जो उसके गले में फंस गया. ये भी पढ़े:Agra Shocker: आगरा जिले में 18 महीने के मासूम ने खा ली दीवार पर लगी पेंट की पापड़ी, गले में फंसने से हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
रास्ते में ही थम गई बच्चें की सांसें
परिवार ने खिलौना बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति गंभीर हुई, तो वे बच्चे को तुरंत डारिंगबाड़ी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (Community Health Center) ले गए, जो गांव से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चा हॉस्पिटल पहुंचते ही मृत था.
खिलौने के कारण रुकी सांस की नली
हॉस्पिटल (Hospital) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जाकेश सामंतरा ने पुष्टि की कि प्लास्टिक का खिलौना बच्चे की एयरवे (Arteria) में फंस गया था, जिससे उसका दम घुट गया.पुलिस के अनुसार, इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.