
कन्नौज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के उम्मापुरवा रतौला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहांपर खेत में ट्रैक्टर से रोटावेटर का काम चल रहा था. इस दौरान जुताई के दौरान एक बच्चे की जान चली गई.इस घटना के बाद चालक ने बच्चे के शव को खेत में ही दफ़न कर दिया, बताया जा रहा है की बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है और उसके कई टुकड़े हो चुके थे. इस घटना के बाद चालक ने उसको खेत में गाड़ा और बच्चे के परिजन उसको तलाश करते रहे.
इस हादसे में बच्चे को गाड़ने के बाद परिजनों को झूठी जानकारी दी कि उनका बेटा घायल हो गया है और उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है. जब बच्चे के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें वहां उनका बेटा नहीं दिखाई दिया. इसके बाद जब बच्चे के परिजनों ने उसकी तलाश की तो बच्चे का शव खेत में गड़ा हुआ मिला.ये भी पढ़े:UP: कन्नौज स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरा, 23 लोगों को निकाला गया; 3 की हालत नाजुक
सातवीं में पढ़ता था मृत बच्चा
जानकारी के मुताबिक़ घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में स्थित उम्मापुरवा रतौला गांव की है. यहांपर रहनेवाले सुभाष तिवारी के बेटे की मौत हुई है. गांव के शख्स ओमप्रकाश तिवारी ने अरविंद प्रजापति को खेत बटाई पर दिया था. अरविंद ने खेत जोतने के लिए गांव के पिंटू से संपर्क किया. बताया जा रहा है की पिंटू रोटावेटर लेकर खेत गया था. इस दौरान पिंटू अपने साथ तिवारी के बेटे विजय को भी अपने साथ ले गया था.इसी दौरान विजय रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इससे घबराएं पिंटू ने उसके शव को खेत में गाड़ दिया और उसके परिजनों को जानकारी दी कि हादसे में विजय घायल हो गया है और मेडिकल कॉलेज में एडमिट है.
हॉस्पिटल में नहीं मिला बेटा
इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद सभी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां विजय नहीं मिला. इसके बाद परिजन खेत पहुंचे और उसको खोजा, खेत में बच्चे का शव मिला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. बच्चे के पिता ने चालक समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.