आदिलाबाद, तेलंगाना: देश में छोटे शहरों के सरकारी हॉस्पिटलों की हालत काफी खराब है. कई हॉस्पिटलों में तो कई साल पुराने सीलिंग फैन लगे होते है, जिन्हें देखकर ही डर लगता है, ऐसे ही एक सीलिंग फैन के कारण हॉस्पिटल में एडमिट एक महिला और उसकी दो दिन की नवजात बच्ची घायल हो गई. बताया जा रहा है की मां और नवजात बच्ची आराम कर रहे थे, इसी दौरान सीलिंग फैन इनपर गिरा, जिसके कारण बच्ची घायल हो गई. गनीमत है कि इस हादसे में बच्ची को ज्यादा कुछ नहीं हुआ. लेकिन सरकारी हॉस्पिटलों की पोल एक बार फिर खुल गई है. ये घटना तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के गुडी हतनूर के सरकारी हॉस्पिटल में हुई.
इस घटना के बाद महिला के परिजनों और हॉस्पिटल में एडमिट दुसरे मरीजों के परिजनों में भी रोष है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ind2day नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: इंसानियत शर्मसार! नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ा, महिलाओं ने पहनाएं गर्म कपड़े, हॉस्पिटल में किया एडमिट, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का वीडियो आया सामने
दो दिन की नवजात पर गिरा सीलिंग फैन
In a shocking incident, a two-day-old baby girl was injured after a ceiling fan fell on her at a government Primary Health Center in Gudihatnoor, Adilabad district.#Adilabad #HospitalNegligence #InfantInjured #Gudihatnoor #PublicHealthCare #CeilingFanFall #indtoday pic.twitter.com/1DiQX2rwRu
— indtoday (@ind2day) June 23, 2025
अचानक टूटकर गिरा पंखा
आदिलाबाद जिले के गुडी हतनूर मंडल स्थित सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ये हादसा उस समय हुआ जब बच्ची और उसकी मां वार्ड में आराम कर रही थी. अचानक वार्ड में लगा छत का पंखा गिर गया. जानकारी के मुताबिक़ कोडगूर गांव की निवासी महिला ने दो दिन पहले ही इस हॉस्पिटल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था. सोमवार सुबह जब मां और बच्ची बेड पर थीं, तभी अचानक पंखा नीचे गिरा और नवजात को चोट लग गई.
बच्ची को भेजा गया रिम्स हॉस्पिटल
घटना के तुरंत बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने घायल बच्ची को जिला मुख्यालय के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया.बच्ची की हालत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.
लापरवाही पर उठे सवाल
इस दर्दनाक घटना ने सरकारी हॉस्पिटलों की खस्ताहाल व्यवस्थाओं और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने इस लापरवाही पर सख्त जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.













QuickLY