नई दिल्ली: पवन कुमार चामलिंग को बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि आज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) पार्टी के 15 में से 14 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. देश में सबसे लंबे समय तक सीएम पद संभालने वाले पवन चामलिंग की पार्टी इस साल लोकसभा चुनाव के साथ कराए गए विधानसभा चुनाव में 32 सीटों वाले राज्य में बहुमत हासिल न कर पाने की वजह से पार्टी 15 विधायकों के साथ विपक्ष में बैठी थी. चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें हासिल हुई थीं और प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री बने थे.
सिक्किम में हुए विधान सभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने ज्यादा सीटें हासिल की थी बल्कि वोट शेयर में भी पहले स्थान पर थी. इस चुनाव में SDF को 50% वोट मिले थे. वहीं सिक्किम डेमोक्रेटिक मोर्चा 40 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी को 0.71 फीसदी और कांग्रेस को 0.4 फीसदी वोट मिले थे.
Entire legislative party of Sikkim Democratic Front, except former Chief Minister Pawan Kumar Chamling, to join Bharatiya Janata Party later today. pic.twitter.com/QeSQbDsJLd
— ANI (@ANI) August 13, 2019
यह भी पढ़ें: सिक्किम सरकार देगी हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बांटे अस्थाई नियुक्ति पत्र
गौरतलब हो कि जून में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के 12 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थी, लेकिन इस बारे जब में एसडीएफ दक्षिण सिक्किम के प्रवक्ता प्रभारी गणेश राय से पूछा गया तो इस बात का उन्होंने खंडन किया और ख़बरों को झूठा बताया था. बता दें कि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी पिछले 25 सालों से सत्ता में थी.