सिक्किम सरकार देगी हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बांटे अस्थाई नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी के साथ सिक्किम के मुख्मंत्री, (Photo Credit- ANI)

सिक्किम (Sikkim) के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग (Pawan Kumar Chamling) ने वहां के लोगों के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस योजना के अनुसार अब प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यह योजना सिर्फ उन्ही परिवारों को मिलेगी जिसका एक भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कृषि क्षेत्र के लोगों के कर्ज माफी की भी घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने 'एक परिवार एक नौकरी' नाम की इस योजना का उद्घाटन शनिवार को किया.

पलजोर स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत राज्य के 32 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो लोगों को अस्थायी नियुक्ति पत्र देकर की. इस रोजगार मेले में 11,772 लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए गए. इस योजना के अनुसार ग्रुप सी और ग्रुप डी में 12 सरकारी विभागों में नई भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों में चौकीदार, माली, अस्पतालों में वार्ड अटेंडेंट, ग्राम पुलिस गार्ड और असिटेंट लाइब्रेरियन सहित 26 विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां की जा रही हैं.

आपको बता दें पवन कुमार चामलिंग का 23 साल 4 महीने 17 दिन सीएम पद पर रहने का रिकॉर्ड है. इससे पहले सिक्किम फ्रंट डेमोक्रेटिक सरकार ने इस योजना के तहत 20000 युवाओं को तुरंत अस्थाई नौकरी देने की घोषणा की थी और अब उन्हें जॉइनिंग लेटर दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अस्थाई नौकरी पांच साल बाद स्थाई हो जाएगी.