09 Jan, 23:59 (IST)

केरल में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,528 नए मामले सामने आए. राहत की बात है कि 5,424 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

09 Jan, 23:47 (IST)

जम्मू-कश्मीर के चेनानी-नाशरी टनल के पास  पर्यटको को लेकर जा रही मिनी बस का नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ हैं. जिसमें 10 जख्मी हुए हैं. ये सभी पटनीटॉप से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी बेस कैंप जा रहे थे.

09 Jan, 23:01 (IST)

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया हैं.

09 Jan, 22:46 (IST)

इंग्लैंड से आज दिल्ली आए 256 यात्रियों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला

09 Jan, 21:59 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में आज 899 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 4 लोगों की मौत हुई हैं.

09 Jan, 21:13 (IST)

हिमाचल प्रदेश के करेरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.2 मापी गई

09 Jan, 20:15 (IST)

फिल्म अभिनेता कंगना रनौत ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सऊदी अरब जैसी सजा दी जानी चाहिए.

09 Jan, 19:23 (IST)

लद्दाख के बीजेपी सांसद जमयांग नामग्याल ने दिल्ली में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

09 Jan, 19:13 (IST)

पश्चिम बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के बारे में बड़ा आरोप लगाया हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि राज्य की सुरक्षा खतरे में हैं. क्योंकि पश्चिम बंगाल में अलकायदा पैर फैला रहा है.

09 Jan, 18:09 (IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Load More

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिल पर हुए हमले के तकरीबन 1 महीने के बाद पश्चिम बंगाल में पूर्वी वर्द्धमान जिले का दौरा करेंगे. इस दौरे में जे पी नड्डा एक रैली और वर्द्धमान शहर में एक रोड शो करेंगे, जिसके बाद संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया हैं. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 उम्र के नेता 20 जनवरी को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्रपति पद की  शपथ विधि लेंगे. तो वहीं अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया की वे इस शपथ विधि समारोह में शामिल नहीं होंगे.

महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग की वजह से 10 नवजात बच्चे आग की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. आग में झूझनेवाले बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही हैं. कुल 17 बच्चों में से 10 बच्चों ने अपनी जान गवाई.