09 Jul, 22:00 (IST)

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आमजन की समस्याओं के समाधान और लापरवाह अफसरों-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए मंगलवार से जन अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत की. पहले कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री के सामने हितग्राहियों की समस्याओं की तस्वीर उभरकर सामने आ गई. मुख्यमंत्री जन-अधिकार कार्यक्रम के तहत हर माह के दूसरे मंगलवार को अधिकारियों व हितग्राहियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद करेंगे.

09 Jul, 21:59 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में कार्यवाही के दौरान नारेबाजी करने व तख्तियां लहराने पर नाखुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसा करना सदन की गरिमा के खिलाफ है और इसे पूरी दुनिया देख रही है. लोकसभा अध्यक्ष ने यह टिप्पणी उस समय की, जब कर्नाटक के राजनैतिक संकट को लेकर कांग्रेस और द्रमुक के सदस्यों ने शून्य काल के दौरान अध्यक्ष के आसन के सामने नारेबाजी की.

09 Jul, 21:27 (IST)

गुजरात के सूरत के एक कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी करते हुए 16 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. गुजराती मोढ़ मोदी समाज ने राहुल गांधी के एक आपत्तिजनक बयान को लेकर केस दर्ज कराया था. बयान में राहुल गांधी ने कहा था, 'सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है.'

09 Jul, 20:38 (IST)

सोनितपुर. असम (Assam) के सोनितपुर (Sonitpur) में बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए एक 11 वर्षीय बच्‍चे उत्‍तम ताती ने नदी में डूब रही महिला और उसके बच्‍चे की जान बचा ली. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि यह घटना सात जुलाई की है. महिला अपने दो छोटे बच्‍चों के साथ नदी पार करने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान नदी में पानी का बहाव तेज हो गया.

09 Jul, 20:35 (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अहमदाबाद के निकट एक कस्बे में ऊंची जाति के लोगों ने एक दलित युवक को सोमवार की रात कथित तौर पर इसलिए काट डाला, क्योंकि उसने अंतर्जातीय विवाह किया। युवक पर हमला उस समय किया गया, जब वह सुरक्षा के लिए गुजरात सरकार की अभयम हेल्पलाइन की एक टीम के साथ अपनी नवविवाहिता पत्नी को उसके मायके से लिवाने गया था. अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, अन्य सात आरोपी फरार हैं। पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, वे सभी एक ही गांव के हैं.

09 Jul, 20:24 (IST)

बेंगलुरू: आईएमए समूह से जुड़े कथित पोंजी घोटाला (Ponzi Scam) मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने मंगलवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक रोशन बेग को एक नोटिस दिया और उनसे बृहस्पतिवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा. शिवाजीनगर से विधायक रोशन बेग (Roshan Baig) के विधानसभा से इस्तीफा देने के कुछ घंटों के बाद यह घटनाक्रम हुआ. बेग को उनकी कथित पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. एसआईटी के एक जांच अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, हमने एक नोटिस दिया है.

09 Jul, 19:46 (IST)

मुंबई: अन्ना हजारे (Anna Hazare) के नाम से चर्चित समाजसेवी किसन बाबूराव हजारे ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की एक विशेष अदालत में मंगलवार को कहा कि उस्मानाबाद में टेरना चीनी कारखाने में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के चलते उनके नाम की सुपारी दी गई थी. विशेष न्यायाधीश आनंद यावलकर के समक्ष कांग्रेस नेता पवन राजे निंबालकर (Pawan Raje Nimbalkar) की हत्या के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में हजारे ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से मौत की धमकी के बारे में पता चलने के बाद, उन्होंने अहमदनगर के परनेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

09 Jul, 17:08 (IST)

नई दिल्ली: नई दिल्ली (Delhi) के हौज काजी (Hauz Qazi) इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में मंगलवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ फिर से स्थापना की गई. इस दौरान मंदिर की शोभा यात्रा निकाली गई थी. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए थे. इस बीच गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल भी पेश की गई. दरअसल अमन कमेटी (Aman Committee) ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया.

09 Jul, 17:04 (IST)

मुंबई. महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसमें जुट गयी है. साथ ही राजनीति करने का कोई मामला अपने हाथ से जानें नहीं देना चाहती है. इसी कड़ी में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही एनसीपी रत्नागिरी में बांध टूटने (Tiware Dam) की घटना के बाद से ही लगातार हमलावर है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) ने रत्नागिरी में बांध टूटने की घटना के लिए अजीब तर्क देते हुए इस पूरी घटना के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहरा दिया था.

09 Jul, 16:47 (IST)

चमोली जिले के कुंजो गांव के रास्ते में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 1 की मौत और 9 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

Load More

कर्नाटक का सियासी नाटक जारी है. मुंबई, दिल्ली के बाद अब यह सियासी हवा गोवा तक पहुंच गई है. मुंबई के होटल में रुके हुए जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों के पहले गोवा शिफ्ट होने की बात सामने आई लेकिन मंगलवार सुबह साफ हुआ कि वह मुंबई में ही हैं. इस बीच बीजेपी अभी भी वेट एंड वाच की स्थिति में है. एक तरफ जहां बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने की रणनीति बना रही है वहीं कांग्रेस-जेडीएस लगातार नाराज विधायकों को मनाने में जुटी है. कांग्रेस-जेडीएस हर संभव दांव खेलने को तैयार है. इस बीच आज हर किसी की नजर विधानसभा अध्यक्ष पर है, जिनके हाथ में विधायकों के इस्तीफे का फैसला है.

कर्नाटक सरकार पर छाए संकट को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार को सुबह 9.30 बजे विधानसभा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी मुद्दों पर चर्चा करें.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा. टीम इंडिया की जीत के लिए सभी उत्सुक है. टीम इंडियाइस समय प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी बेहतरीन फॉर्म में है. दोनों टीम के बीच मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है.