मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बाप-दादा को लेकर टिप्पणी की तो नाराज हुई भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस में तो नेताओं के बेटे ही नेता होते हैं, भाजपा में ऐसा नहीं है. इसलिए एक गरीब परिवार में जन्मे मोदी जी प्रधानमंत्री कैसे बन गए यही उनका दु:ख है. दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कहा था, "मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि उनकी पार्टी से क्या कोई स्वतंत्रता सेनानी था, उनके बाप-दादा भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, मगर वे हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं."
जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी में हुए हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के वहां हुंचने को लेकर रिएक्शनों का दौर अभी भी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने भी अपना बयान जारी किया है. बीजेपी नेता ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'हीरोइन को तो अपना डांस करना चाहिए मुंबई में बैठ के. जेएनयू में क्यूं जाना चाहिए था उसको, मेरे समझ में नहीं आ रहा है. इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट, आर्टिस्ट कहलाते हैं.
Gopal Bhargav, BJP in Harda, Madhya Pradesh: Heroine ko toh apna dance karna chahiye Mumbai mein baith ke. JNU mein kyun jana chahiye tha usko, mere samajh nahi aa raha. Is prakar ke darjano log ho gaye hain jo activist, artist kehlate hain. pic.twitter.com/d3QK9u8gKq— ANI (@ANI) January 9, 2020
बीजेपी नेता राज्यवर्धन एस राठौर ने कहा कि, 'सेना में हम देश सबसे पहले रखते हैं और पार्टी में भी. ये जो भगवा रंग है वो शहादत का रंग है. अब किस तरह से इस भगवा रंग को भी तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. ये ऐसा है जो देश को सबसे पहले रखता है अपने को सबसे बाद में.
Rajyavardhan S Rathore,BJP: Sena mein hum desh ko sabse pehle rakhte hain aur party mein bhi. Yeh jo bhagwa rang hai woh shahadat ka rang hai.Ab kis tarah se is bhagwa rang ko bhi toda-maroda ja raha hai. Yeh aisa rang hai jo desh ko sabse pehle rakhta hai apne ko sabse baad mein pic.twitter.com/57otlh0CpQ— ANI (@ANI) January 9, 2020
जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी में हुए हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के वहां हुंचने को लेकर रिएक्शनों का दौर अभी भी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने भी अपना बयान जारी किया है. बीजेपी नेता ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'हीरोइन को तो अपना डांस करना चाहिए मुंबई में बैठ के. जेएनयू में क्यूं जाना चाहिए था उसको, मेरे समझ में नहीं आ रहा है. इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट, आर्टिस्ट कहलाते हैं.
Gopal Bhargav, BJP in Harda, Madhya Pradesh: Heroine ko toh apna dance karna chahiye Mumbai mein baith ke. JNU mein kyun jana chahiye tha usko, mere samajh nahi aa raha. Is prakar ke darjano log ho gaye hain jo activist, artist kehlate hain. pic.twitter.com/d3QK9u8gKq— ANI (@ANI) January 9, 2020