नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1' बताए जाने को लेकर घमासान मचा है. इसी बीच बीजेपी के कर्नाटक प्रदेश के नेता श्रीनिवास प्रसाद (Srinivasa Prasad) ने पीएम मोदी (PM Modi) के राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर दिए बयान पर सख्त एतराज जताया है.
उन्होंने कहा है कि राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) एक अच्छे प्रधानमंत्री रहे है उनकी मौत की लिट्टे ने योजना बनाई थी.Srinivasa Prasad, BJP: LTTE planned & assassinated Rajiv Gandhi. He did not die due to corruption allegations. Nobody believes that, even I don't believe it. I have lot of respect for Modi ji, but it was not necessary for him to speak against Rajiv Gandhi. pic.twitter.com/RDWsEglqSd— ANI (@ANI) May 8, 2019
लंदन. ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके साथ ही इस मामले में अगली सुनवाई 28 दिनों के बाद होगी. बताना चाहते है कि नीरव मोदी (Nirav Modi) को स्कॉटलैंड यार्ड ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था. नीरव मोदी (Nirav Modi) पर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के साथ करीब 13 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. साथ ही नीरव मोदी (Nirav Modi) अब 30 मई को कोर्ट में पेश होगा.
नई दिल्ली. सिंगापुर से दिल्ली आ रही सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के एक विमान की बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. बताना चाहते है कि राहत की बात ये रही कि विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया. जानकारी के अनुसार इस विमान में 228 यात्री सवार थे. सिंगापुर (Singapore) से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ406 में फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी.
नई दिल्ली. पीएम मोदी (PM Modi) राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि आपने मुझे आपकी सेवा करने का अवसर प्रदान किया. इससे पहले कि मैं आपको अपने काम का हिसाब दूं, मैं दिल्ली के हर व्यक्ति के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं आपसे माफी भी मांगता हूं. पीएम (Prime Minister) बनने के बाद मेरे साथ सुरक्षा चलती है. मैं बैरिकेडिंग देखता हूं और लोगों को आगे जाने से रोक दिया जाता है. कुछ लोगों को मेरी वजह से अपने घरों तक पहुंचने में देर होगी.
नई दिल्ली. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान दिल्ली की पूर्व सीएम और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित भी मौजूद रहीं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शीला दीक्षित के लिए वोट मांगे. उन्होंने दिल्लीवालों से कहा कि कांग्रेस (Congress) को वोट करें. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया. प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि चुनाव उन वादों पर लड़िये, जो आपने देश के नौजवानों से किए थे. कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने जनसभा में पीएम मोदी (PM Modi) पर लगातार हमला साधा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर नया खुलासा सामने आया है. इटली के एक पत्रकार ने भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. फ्रेंसेसा मैरिनो (Italian journalist Francesca Marino) ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापा है. मैरिनो के मुताबिक एयर स्ट्राइक में 130-170 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो इलाज के दौरान हलकान हो गए. मृतकों में 11 ट्रेनर हैं जो बम बनाने या हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.
दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित ब्रह्मपुरी में रोड शो कर रही हैं.
Delhi: Priyanka Gandhi Vadra and Congress North East Delhi candidate Sheila Dikshit hold a roadshow in Brahmpuri pic.twitter.com/O3pn2q1wci— ANI (@ANI) May 8, 2019
हरियाणा: गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर गड्ढे होने के कारण यातायात रोक दिया गया है. काम जारी है.
Haryana: Traffic movement stopped at Hero Honda Chowk Flyover in Gurugram due to a pothole on the road, work is underway. pic.twitter.com/LA7k10upRG— ANI (@ANI) May 8, 2019
मध्यप्रदेश: भोपाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाने के लिए एक कुछ लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.
Madhya Pradesh: FIR registered after a group of people raised Modi slogans in Congress candidate Digvijaya Singh's roadshow in Bhopal.— ANI (@ANI) May 8, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- प्रियंका गांधी अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं. वो राजस्थान और मध्यप्रदेश में प्रचार क्यों नहीं कर रही हैं? वो यूपी में एसपी-बीएसपी के खिलाफ रैली कर रही हैं. वो दिल्ली में AAP के खिलाफ रैली कर रही हैं. दोनों भाई-बहन उन जगहों पर नहीं जा रहे जहां बीजेपी के साथ सीधी लड़ाई है.
Delhi CM A Kejriwal: She (Priyanka Gandhi) is wasting her time,why doesn't she campaign in Rajasthan&MP?She's doing rallies in UP against SP-BSP,she's doing rallies in Delhi against AAP. Both the brother&the sister aren't going to those places where there's direct fight with BJP. pic.twitter.com/jTEsOmIJjT— ANI (@ANI) May 8, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Elections 2019) के मद्देनजर सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में महारैली करेंगे. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने मंगलवार को कहा कि रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली दिल्ली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील होगी. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को उम्मीद है कि इस रैली में मुस्लिम महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने रामलीला मैदान को उसके राजनीतिक महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री की बुधवार की रैली के लिए चुना और यह सभा दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा होगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सड़क किनारे बड़ी-बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी और रैली के लिए नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद से लोगों को लाने के लिए व्यवस्था की गई है. पार्टी ने पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पेयजल और रास्ते के मानचित्र सुनिश्चित किए हैं.