किसानों के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने कल बुलाई अहम बैठक बुलाई हैं. बैठक में पार्टी के महासचिव और प्रभारी शामिल होंगे
Congress Interim President Sonia Gandhi to hold a meeting with party general secretaries and in-charges on farmers issue tomorrow, via video conference.— ANI (@ANI) January 8, 2021
कोरोना के आंध्र प्रदेश में 319 नए केस पाए गए .इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 8.84 लाख हो गई है. वहीं इस वायरस से शुक्रवार को 308 लोग रिकवर हुए, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8.74 लाख हो गई है
ओडिशा के कंधमाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता
Magnitude 3.2 earthquake hit Kandhamal in Odisha at 9:45 pm today: HR Biswas, Director, IMD Bhubaneswar— ANI (@ANI) January 8, 2021
कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में महिलाएं ट्रैक्टर चलाना चलाना सीख रही हैं. वे दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर रही हैं.
छत्तीसगढ के रायपुर में गोदावरी इस्पात प्लांट में भीषण आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही हैं.
#WATCH | Fire breaks out in a glowing inferno at the Godavari Power Ispat plant in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/AC0CbdSnn8— ANI (@ANI) January 8, 2021
महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा हुआ हैं. एक ट्रक को गड्ढे में ट्रक गिरने से 2 की मौत होने के साथ 65 घायल हुए हैं.
Maharashtra: Two dead, 65 injured after their truck fell into a gorge in Kudpan village of Raigad district earlier this evening. The injured have been taken to Poladpur rural hospital. They were returning from a wedding when the incident took place. More details awaited. pic.twitter.com/yIiCnn7XlN— ANI (@ANI) January 8, 2021
बुलंदशहर जहरीली शराब मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय एसएचओ और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया हैं.
The main accused has been arrested. The local SHO, Chowki incharge and some contables have been suspended for negligence: Prashant Kumar, ADG Law & Order on five deaths due to liquor consumption in Bulandhshahr pic.twitter.com/v5BurKfa5Z— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2021
महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सियासी जुबानी जंग में सीएम CM उद्धव ठाकरे का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म की हमारी विचारधारा में औरंगजेब कहीं फिट नहीं.
Aurangzeb was not secular so Aurangzeb does not fit in the secular agenda: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on the issue of renaming of Aurangabad pic.twitter.com/0Up18lEYGg— ANI (@ANI) January 8, 2021
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath paid a courtesy visit to PM Narendra Modi in Delhi today. pic.twitter.com/zvsrUGe1op— ANI (@ANI) January 8, 2021
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डॉल्फिन को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
Dolphin beaten to death by group of men in Sharda canal in Uttar Pradesh’s Pratapgarh, leading to arrest of three people: Police— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2021
यूपी के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर से लोगों के मन में निर्भया केस की यादें ताजा हो गईं. लोगों की अब मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए. इसी बीच खबर आ रही हैं की सामूहिक बलात्कार और महिला की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी महंत को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी दो दिन से फरार था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. आखिरकार पुलिस ने गुरुवार देर रात को महंत सत्य नारायण को उघैती पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके एक साथी के घर से गिरफ्तार कर लिया.
कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की तादाद में दिल्ली और इसकी सीमाओं के आसपास प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुरुवार को 44 वां दिन है. 8 जनवरी को केन्द्र सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. लेकिन, उस बातचीत से पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने अपना शक्ति प्रदर्शन जारी किया. किसानों की तरफ से कल सुबह 11 बजे सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाले गए. इस्टर्न पेरीफेरल पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए. जिसमें महिलाए भी शामिल हुए. जिसमें पटियाला की कुलबीर कौर भी हैं. जिसने सरकार के खिलाफ आंदोलन में ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है साथ ही हल्की बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हालांकि लोगों को बारिश की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.