08 Jan, 23:50 (IST)

किसानों के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने कल बुलाई अहम बैठक बुलाई हैं. बैठक में पार्टी के महासचिव और प्रभारी शामिल होंगे

08 Jan, 23:48 (IST)

कोरोना के आंध्र प्रदेश में 319 नए केस पाए गए .इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 8.84 लाख हो गई है. वहीं इस वायरस से शुक्रवार को 308 लोग रिकवर हुए, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8.74 लाख हो गई है

08 Jan, 23:33 (IST)

ओडिशा के कंधमाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता

08 Jan, 23:12 (IST)

कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में महिलाएं ट्रैक्टर चलाना चलाना सीख रही हैं. वे दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर रही हैं.

08 Jan, 22:27 (IST)

छत्तीसगढ के रायपुर में गोदावरी इस्पात प्लांट में भीषण आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही हैं.

08 Jan, 21:54 (IST)

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा हुआ हैं. एक ट्रक को गड्ढे में ट्रक गिरने से 2 की मौत होने के साथ 65 घायल हुए हैं.

08 Jan, 21:22 (IST)

बुलंदशहर जहरीली शराब मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय एसएचओ और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया हैं.

08 Jan, 21:05 (IST)

महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सियासी जुबानी जंग में सीएम CM उद्धव ठाकरे का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म की हमारी विचारधारा में औरंगजेब कहीं फिट नहीं.

08 Jan, 20:42 (IST)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की

08 Jan, 20:13 (IST)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डॉल्फिन को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

Load More

यूपी के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर से लोगों के मन में निर्भया केस की यादें ताजा हो गईं. लोगों की अब मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए. इसी बीच खबर आ रही हैं की सामूहिक बलात्कार और महिला की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी महंत को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी दो दिन से फरार था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए  50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. आखिरकार पुलिस ने गुरुवार देर रात को महंत सत्य नारायण को उघैती पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके एक साथी के घर से गिरफ्तार कर लिया.

कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की तादाद में दिल्ली और इसकी सीमाओं के आसपास प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुरुवार को 44 वां दिन है. 8 जनवरी को केन्द्र सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. लेकिन, उस बातचीत से पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने अपना शक्ति प्रदर्शन जारी किया. किसानों की तरफ से कल सुबह 11 बजे सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाले गए. इस्टर्न पेरीफेरल पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए. जिसमें महिलाए भी शामिल हुए. जिसमें पटियाला की कुलबीर कौर भी हैं. जिसने सरकार के खिलाफ आंदोलन में ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. देश की राजधानी  दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है साथ ही हल्की बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हालांकि लोगों को बारिश की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18  डिग्री सेल्सियस रहेगा.  जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.