COVID-19 Spike: दिल्ली के सरोज अस्पताल में डॉक्टर्स सहित 86 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, एक सर्जन की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. इस बीच दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Saroj Super Speciality Hospital) के 86 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर्स, नर्स, वार्ड बॉयज शामिल हैं. जबकि एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. दिल्ली के सरोज अस्पताल में अब सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. 86  स्वास्थ्य कर्मी जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती भी हैं. जबकि बाकी सभी को क्वारंटाइन किया गया है. Delhi: एमसीडी के अस्पताल से 23 मरीज लापता, निगम को इसकी खबर तक नहीं- AAP.

कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है. अस्पताल के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टर रावत वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके थे. एक ही अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर्स के कोविड पॉजिटिव होने से चिंता बढ़ गई है. Delhi: कोरोना सकंट के बीच AAP-BJP की 'राजनीति', मनीष सिसोदिया ने केंद्र तो आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर फोड़ा ठीकरा. 

बता दें कि दिल्ली बीते कई दिनों से कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही है. राजधानी में कोरोना के नए मामलों की संख्या अब पहले से कम जरूर हो गए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. इस बीच दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है.

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 273 लोगों की मौत हुई, वहीं 13,336 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण दर 21.67 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले आए हैं और इसकी वजह शनिवार को कम 61,552 नमूनों की जांच करना है.