बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों को इस्तीफा देने के बाद सियासी संकट अभी भी जारी है. इस बीच कर्नाटक से ही कांग्रेस से बागी विधायक रोशन बेग (Roshan Baig) का बीजेपी में शामिल होने को लेकर एक बयान आया है. रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया उससे मैं आहत हूं, मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टीं ने रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से कुछ दिनों पहले निलंबित कर चुकी है. जो वे इस समय भी पार्टी से निलंबित चल रहे हैं.
Roshan Baig to ANI: I'm hurt by the way Congress party treated me, I'll resign from my MLA post and join BJP. (file pic) #Karnataka pic.twitter.com/4eIs6KfPfR— ANI (@ANI) July 8, 2019
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख प्रकट किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि ‘‘लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हादसे का शिकार हो गई. इस दुखद समाचार से आहत हूं. ’’ यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पाइन नंबर जारी भी कर दिया गया है. हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकता है.
दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मानहानी मामले में समन जारी किया है.
Delhi's Rouse Avenue court summons Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia in connection with a defamation suit filed by Delhi BJP leader Vijender Gupta.They have been summoned on July 16. (File pics) pic.twitter.com/zPNRc0NpSX— ANI (@ANI) July 8, 2019
दिल्ली में आज शाम 7 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक होगी. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इस बात की जानकारी दी है.
Senior Congress leaders to meet at 7 PM in Delhi today. pic.twitter.com/ciwGuLcz39— ANI (@ANI) July 8, 2019
कर्नाटक का नाटक जारी है. सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मुद्दे का हल निकाला जाएगा, सरकार आराम से चलेगी.
#Karnataka CM & JD(S) leader HD Kumaraswamy: The issue will be resolved, don't worry. This govt will run smoothly. pic.twitter.com/2k5wul7qwL— ANI (@ANI) July 8, 2019
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कर्नाटक में जो हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की. राजनाथ सिंह ने कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है. उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
Rajnath Singh: We're committed to maintaining dignity of parliamentary democracy. Trend of submitting resignations was started by Rahul Gandhi in Congress,it wasn't started by us. He himself asked people to submit resignations,even senior leaders are submitting their resignations https://t.co/xYr87k6qEJ— ANI (@ANI) July 8, 2019
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कर्नाटक में जो हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की. राजनाथ सिंह ने कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है. उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
Rajnath Singh: We're committed to maintaining dignity of parliamentary democracy. Trend of submitting resignations was started by Rahul Gandhi in Congress,it wasn't started by us. He himself asked people to submit resignations,even senior leaders are submitting their resignations https://t.co/xYr87k6qEJ— ANI (@ANI) July 8, 2019
कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के सभी 22 कांग्रेस मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.
Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah: All 22 Karnataka Congress ministers have resigned pic.twitter.com/7ab1XHjP7R— ANI (@ANI) July 8, 2019
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन बाघों मौत हो गई है. इसमें एक बाघिन और उसके दो शावक शामिल है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए है. चंद्रपुर के चिमूर वन परिक्षेत्र में एक नाले के किनारे तीन बाघ मृत अवस्था में पाए गए है. इसमें एक बाघिन और उसके 2 शावक, जिनकी उम्र 8 से 9 महीने है.
Maharashtra: Tigress and her two cubs found dead in Chimur Forest area of Chandrapur. pic.twitter.com/x7Lzz53O1u— ANI (@ANI) July 8, 2019
तेलंगाना के अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के 33 बच्चे खाना खाने के बाद अचानक बिमार पड़ गए. जिसके बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के मुताबिक इलाज के बाद एक बच्चें को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बाकि बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
Hyderabad, Telangana: 33 children from Telangana Minority Residential School admitted to hospital after consuming food at their hostel today. One discharged from hospital. The school in a statement says the children are in a stable condition— ANI (@ANI) July 8, 2019
कर्नाटक का सियासी नाटक जारी है. कांग्रेस- जेडीएस के विधायक दे चुके विधायक अभी भी मुंबई के होटल में ही रुके हैं. रिपोर्ट की मानें तो विधायको का इस्तीफा वापस लेने का कोई प्लान नहीं है. इस बीच बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सोमवार का दिन कांग्रेस-जेडीएस के लिए बेहद अहम है. दोनों पार्टियां लगातार नाराज विधायकों से बात करके उन्हें मनाकर वापस लाने की कोशिश कर रही हैं. सियासी संकट के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री रहमान खान सोमवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. वह भी कुछ मुद्दों पर वेणुगोपाल से चर्चा करना चाहते हैं.
आज आतंकी बुरहान वानी की बरसी है. जिसके चलते घाटी में आतंकी बदले की साजिश कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के तीन साल पूरे होने पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बुरहान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 जुलाई 2016 को मारा गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज 8 जुलाई को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का जन्मदिन है. गांगुली आज 47 साल के हो गए हैं. इस दिनों वह इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं.