08 Jul, 21:16 (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों को इस्तीफा देने के बाद सियासी संकट अभी भी जारी है. इस बीच कर्नाटक से ही कांग्रेस से बागी विधायक रोशन बेग (Roshan Baig) का बीजेपी में शामिल होने को लेकर एक बयान आया है. रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया उससे मैं आहत हूं, मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टीं ने रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से कुछ दिनों पहले निलंबित कर चुकी है. जो वे इस समय भी पार्टी से निलंबित चल रहे हैं.

08 Jul, 19:24 (IST)

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख प्रकट किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि ‘‘लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हादसे का शिकार हो गई. इस दुखद समाचार से आहत हूं. ’’ यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पाइन नंबर जारी भी कर दिया गया है. हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकता है.

08 Jul, 16:41 (IST)

दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मानहानी मामले में समन जारी किया है.

08 Jul, 15:34 (IST)

दिल्ली में आज शाम 7 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक होगी. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इस बात की जानकारी दी है.

08 Jul, 14:45 (IST)

कर्नाटक का नाटक जारी है. सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मुद्दे का हल निकाला जाएगा, सरकार आराम से चलेगी. 

08 Jul, 13:46 (IST)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कर्नाटक में जो हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की. राजनाथ सिंह ने कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है. उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

08 Jul, 13:46 (IST)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कर्नाटक में जो हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की. राजनाथ सिंह ने कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है. उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

08 Jul, 13:16 (IST)

कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के सभी 22 कांग्रेस मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

08 Jul, 12:40 (IST)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन बाघों मौत हो गई है. इसमें एक बाघिन और उसके दो शावक शामिल है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए है. चंद्रपुर के चिमूर वन परिक्षेत्र में एक नाले के किनारे तीन बाघ मृत अवस्था में पाए गए है. इसमें एक बाघिन और उसके 2 शावक, जिनकी उम्र 8 से 9 महीने है.

08 Jul, 11:49 (IST)

तेलंगाना के अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के 33 बच्चे खाना खाने के बाद अचानक बिमार पड़ गए. जिसके बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के मुताबिक इलाज के बाद एक बच्चें को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बाकि बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Load More

कर्नाटक का सियासी नाटक जारी है. कांग्रेस- जेडीएस के विधायक दे चुके विधायक अभी भी मुंबई के होटल में ही रुके हैं. रिपोर्ट की मानें तो विधायको का इस्तीफा वापस लेने का कोई प्लान नहीं है. इस बीच बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सोमवार का दिन कांग्रेस-जेडीएस के लिए बेहद अहम है. दोनों पार्टियां लगातार नाराज विधायकों से बात करके उन्हें मनाकर वापस लाने की कोशिश कर रही हैं. सियासी संकट के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री रहमान खान सोमवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. वह भी कुछ मुद्दों पर वेणुगोपाल से चर्चा करना चाहते हैं.

आज आतंकी बुरहान वानी की बरसी है. जिसके चलते घाटी में आतंकी बदले की साजिश कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के तीन साल पूरे होने पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बुरहान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 जुलाई 2016 को मारा गया था.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आज 8 जुलाई को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का जन्मदिन है. गांगुली आज 47 साल के हो गए हैं. इस दिनों वह इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं.