औरंगाबाद (महाराष्ट्र), तीन जनवरी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 486 हो गई. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 45,762 हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. ये सभी मामले शनिवार को सामने आए हैं.
यह भी पढ़े: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले.
जिले के एक अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शनिवार को पाचोड़ निवासी 75 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,206 हो गई. अब तक कुल 44,070 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.