पाकिस्तान टीम के पूर्व महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का 63 साल के उम्र में कार्डियक अटैक के चलते शुक्रवार को निधन हो गया है. उनके निधन पर पीसबी शोक जताया है.
PCB is shocked at the news of 'maestro' Abdul Qadir's passing and has offered its deepest condolences to his family and friends. pic.twitter.com/NTRT3cX2in— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2019
पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर का 63 साल की उम्र में निधन: मीडिया रिपोर्ट
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
My heart goes out to the family of our legend Abdul Qadir bhai,nation will miss him. May Allah give him the highest level of Jannat Ameen— Mohammad Yousaf (@yousaf1788) September 6, 2019
आज रात चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच चांद के दक्षिण ध्रुव पर उतरेगा. ऐसे में जहां चंद्रयान-2 के लैंडिंग को लेकर पूरा देश उत्साहित है वहीं पीएम मोदी चंद्रयान-2 के लैंडिंग को लेकर बेंगलुरु पहुंचे हुए और लैंडिंग के समय ISRO के मुख्यालय में रहेंगे.
Karnataka: Prime Minister Narendra Modi arrives at Bengaluru Airport; received by CM BS Yeddiyurappa. He will reach ISRO centre in Bengaluru tonight ahead of landing of #Chandrayaan2 on the moon. pic.twitter.com/Bc9RngfjPl— ANI (@ANI) September 6, 2019
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें कोलकाता एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
Former Chief Minister of West Bengal, Buddhadeb Bhattacharya, has been admitted to Woodlands Multispeciality Hospital Limited, in Kolkata. More details awaited. pic.twitter.com/jOhuDYwjVZ— ANI (@ANI) September 6, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें पार्टी की मुंबई इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है.
Eknath Gaikwad appointed as Acting President of Mumbai Regional Congress Committee (MRCC). He replaces Milind Deora. pic.twitter.com/NtLmpmajiK— ANI (@ANI) September 6, 2019
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शनिवार को अपने पहले 100 दिन पूरे करेगी। इस अवसर पर भव्य समारोह आयोजित होने की उम्मीद की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन 100 दिनों की उपलब्धियों को एक 'निर्णायक सरकार' के तौर पर दिखाने का फैसला किया है. सरकार आक्रामक दिखने के बजाए कड़े निर्णय लेने में सक्षम व आत्मविश्वास से भरपूर के तौर पर अपने आपको पेश करना चाहती है.
(IANS Input)
जेएनयू की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहला रशीद (Shehla Rashid) पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद शेहला रशीद ने एक ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उनके खिलाफ दर्ज किये गए मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है
06 Sep, 2019Statement on FIR against me filed by the Special Cell of Delhi PoliceI have learnt from media reports that the Special Cell of the Delhi Police has filed an FIR against me for speaking out on the clampdown in Kashmir and the denial of basic rights to Kashmiris. pic.twitter.com/8GjJzCYo04— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) September 6, 2019
पाक पीएम इमरान खान अपने विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और कई सैन्य अधिकारियों के साथ नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा के आस-पास रहने वाले गांव के लोगों से बात भी की.
मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार जेल में बंद है. आज पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी उनकी मां से मुलाकात की है. रोते हुए डीके शिवकुमार की मां ने अपना दुखड़ा कुमारस्वामी को सुनाया. मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार होने के बाद वे 13 सितंबर तक ईडी के हिरासत में हैं
Karnataka: JD(S) leader and former CM of Karnataka, HD Kumaraswamy, met Karnataka Congress leader DK Shivakumar's mother at Kanakapura. DK Shivakumar was arrested by Enforcement Directorate under Prevention of Money Laundering Act (PMLA), on September 3. pic.twitter.com/iIapfngRFF— ANI (@ANI) September 6, 2019
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि “गंभीर उकसावे” के बावजूद भारत संयम से काम ले रहा है लेकिन अगर हमला हुआ तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि वे भूल नहीं पाएंगे.
(आईएनएस इनपुट )
चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर शनिवार तड़के चांद की सतह पर उतरने के लिए तैयार है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु जाएंगे. विक्रम लैंडर की यह सॉफ्ट लैंडिंग अगर कामयाब रहती है तो भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश भी बन जाएगा.
वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक अब तिहाड़ जेल की न्यायिक हिरासत में रहेंगे. तिहाड़ जेल में चिदंबरम की पहली रात एक सामान्य कैदी की तरह ही बीती. गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर उन्हें कुछ सुविधाएं जरूर मिली हैं, लेकिन अधिकतर सुविधाएं एक सामान्य कैदी की तरह ही मिल रही हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिण कोरिया के रक्षा समकक्ष से मुलाकात की. दोनों ने अपने देश के संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की. खबरों के अनुसार अमेरिका में भी चक्रवाती तूफान डोरियन ने तबाही मचा रखी है.
साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन शहर में तूफानी बारिश के चलते सैलाब जैसे हालात बन गए. कई पेड़ और ट्रैफिक सिग्नल भी तूफानी हवाओं के असर से टूट गए हैं. इस तूफान से अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबईकरों के लिए शुक्रवार की सुबह राहत देने वाली है. बीती रात बारिश नहीं हुई. कहीं भी जलजमाव की खबर नहीं है. लोकल ट्रेन भी चल रही है. हालांकि देर रात करीब 2 बजे कुछ देर के लिए मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई थी, लेकिन कहीं भी पानी नहीं भरा.