बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने के लिए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखा है. इससे पहले पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका को पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी तिवारी को क्वारंटीन मुक्त करने को कहा था, लेकिन बीएमसी ने नियम का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था.
हिमाचल प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
Sukhram Chaudhary, Himachal Pradesh Power Minister tests positive for #COVID19.
He took oath as state minister in Shimla on July 30. (pic from oath ceremony, Sukhram on right) pic.twitter.com/oKj9nBmZOz— ANI (@ANI) August 6, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद (2), रोहतास (1) और जहानाबाद (1) में बिजली गिरने के कारण मरने वाले चार लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है: राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (फाइल फोटो) औरंगाबाद (2), रोहतास (1) और जहानाबाद (1) में बिजली गिरने के कारण मरने वाले चार लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है: राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग pic.twitter.com/B3APopg4BH— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. CBI registers FIR against Rhea Chakraborty, Indrajit Chakraborty, Sandhya Chakraborty, Showik Chakraborty, Samuel Miranda, Shruti Modi, and others in connection with #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/KEy7iCegcv— ANI (@ANI) August 6, 2020
टीवी धारावाहिक और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या.
आज दिल्ली में 1,299 COVID19 मामले, 1,008 रिकवर और 15 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,41,531 है जिनमें 1,27,124 रिकवर, 10,348 सक्रिय मामले और 4,059 मौतें शामिल हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
1,299 #COVID19 cases, 1,008 recovered, and 15 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 1,41,531, including 1,27,124 recovered, 10,348 active cases & 4,059 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/5Wz5lZNU3a— ANI (@ANI) August 6, 2020
चंडीगढ़ में COVID-19 मामलों की संख्या 1,327 हुई. कुल सक्रिय मामले 529 और अब तक 20 मौतें दर्ज हुई हैं: चंडीगढ़ प्रशासन
चंडीगढ़ में COVID-19 मामलों की संख्या 1,327 हुई। कुल सक्रिय मामले 529 और अब तक 20 मौतें दर्ज़ हुई हैं: चंडीगढ़ प्रशासन— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2020
Delhi: CM Arvind Kejriwal arrives at AIIMS to meet the 12-year-old girl who was sexually assaulted & attacked in Pashchim Vihar area on 4th Aug.
Workers of Congress party hold protest at AIIMS, against Delhi Govt over crime against women in the national capital. pic.twitter.com/KXrDWBHPR3— ANI (@ANI) August 6, 2020
Forget standing up to China, India’s PM lacks the courage even to name them.
Denying China is in our territory and removing documents from websites won’t change the facts.https://t.co/oQuxn77FRs— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2020
West Bengal: Senior CPI(M) trade union leader and former state Transport Minister Shyamal Chakraborty passed away at a hospital in Kolkata today at the age of 76. He had tested #COVID19 positive pic.twitter.com/aY2DDa6NBz— ANI (@ANI) August 6, 2020
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का नया उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अब मनोज सिन्हा को नए उपराज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि इससे पहले जब जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था, तब सत्यपाल मलिक यहां के राज्यपाल थे, लेकिन जब अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित किया गया, तब अधिकारी जीसी मुर्मू को वहां भेजा गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जीसी मुर्मू की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारियों में होती है. दरअसल, बुधवार शाम को अचानक जीसी मुर्मू के इस्तीफे की खबर आई और उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया, जिसके बाद अब उपराज्यपाल की कमान मनोज सिन्हा संभालेंगे.
मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद रह चुके हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बड़े चेहरों में उनका नाम शामिल है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा था, जिसे एक बड़ा झटका माना गया. ज्ञात हो कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वे मंत्री रह चुके हैं और उनके पास रेलवे के राज्यपाल और संचार राज्यनंत्री का कार्यभार था.