Uttarakhand: नहाते समय 6 कांवड़िये गंगा नदी में बहे, SDRF ने कूदकर बचाई जान, हरिद्वार के कांगड़ा घाट का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@nedricknews)

हरिद्वार,उत्तराखंड: हरिद्वार में रोजाना सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियों का जत्था जल लेने के लिए पहुंच रहा है. अब ऐसे में कांगड़ा घाट पर नहाने पहुंचे 6 कांवड़िए नदी के तेज बहाव में बहने लगे. इस दौरान मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दी और सभी को बचा लिया. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें की श्रावण माह के चलते हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है. जल भरने से पहले गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु घाटों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी दौरान, कांगड़ा घाट पर स्नान कर रहे छह कांवड़िए गंगा के तेज बहाव में फंस गए और बहते चले गए. समय रहते इन बचाया गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा नदी के तेज बहाव में बहे 7 कावड़िए, सेना और पुलिस ने बचाया

कांगड़ा घाट पर नदी में बहे कांवड़िये

एसडीआरएफ के जवानों ने दिखाई बहादुरी

जैसे ही कांवड़िये नदी में डूबने लगे, मौके पर अफरा तफरी मच गई.घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए गंगा में छलांग लगाई. जोखिम भरे हालातों में जवानों ने एक-एक कर सभी छह कांवड़ियों को बाहर निकाला. इस बहादुरी ने उन कांवड़ियों की जिंदगी बचा ली जो डूबने की कगार पर थे.

मौत के मुंह से वापस लौटे

पानी से बाहर आते ही युवकों के चेहरे पर डर और राहत दोनों के भाव थे. उन्होंने एसडीआरएफ के जवानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सही समय पर मदद न करते तो शायद वे जिंदा न बच पाते.हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान घाटों पर ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, प्रशासन ने पहले से ही एसडीआरएफ और जल पुलिस को संवेदनशील घाटों पर तैनात किया हुआ है ताकि डूबने जैसी घटनाओं से बचा जा सके.