दिल्लीः सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी
Delhi: Latest visuals from Shaheen Bagh; People continue to protest against #CitizenshipAmendmentAct and NRC. Delhi Police says, "We are holding meetings regularly, but protesters have not cleared the site yet. Some people may have left today due to rain." pic.twitter.com/3diiM5HkEo— ANI (@ANI) March 5, 2020
कर्नाटक में कोरोनो वायरस संक्रमण के 461 संदिग्ध लोगों की निगरानी उनके घर पर ही की जा रही है. (इनपुट आईएएनएस)
सरकार ने निजी क्षेत्र के येस बैंक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगाते हुए इस दौरान खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी है. इस पूरी अवधि में खाताधारक 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकते हैं.
Reserve Bank of India (RBI) puts Yes Bank under moratorium. Withdrawals have been capped at Rs 50,000. pic.twitter.com/RidOCV2Rmp— ANI (@ANI) March 5, 2020
देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
Weather change in Delhi; parts of the national capital receive light showers. Visuals from Kamaraj Road. pic.twitter.com/jSDmjbUefA— ANI (@ANI) March 5, 2020
देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
Weather change in Delhi; parts of the national capital receive light showers. Visuals from Kamaraj Road. pic.twitter.com/jSDmjbUefA— ANI (@ANI) March 5, 2020
मुंबई: स्तब्ध करने वाले एक खुलासे में महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य में हर रोज 30 बच्चों का अपहरण होता है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक लिखित जवाब में विधान परिषद सदस्य विक्रम काले को यह भी जानकारी दी. (इनपुट आईएएनएस)
मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डांग ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
Madhya Pradesh Congress MLA Hardeep Singh Dang has tendered his resignation from the post of Member of Legislative Assembly. (file pic) pic.twitter.com/sKqGi34YYX— ANI (@ANI) March 5, 2020
महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज रखा है. जो अब इस नाम से यह हवाईअड्डा जाना जाएगा.
Maharashtra Government renames Aurangabad Airport as Chhatrapati Sambhaji Maharaj Airport. pic.twitter.com/VBVdxY4pFV— ANI (@ANI) March 5, 2020
कोरोनावायरस को लेकर जहां महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लोगों को घबराने के लिए नहीं कहा गया है. वहीं सरकार की तरफ से डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर 020-26127394 जारी किया है. जिस नंबर पर फोन करके कोरोनावायरस के बारे में मदद ली जा सकती है.
Maharashtra Government launches dedicated helpline number '020-26127394' over #CoronaVirus. pic.twitter.com/JlzJDvJZHM— ANI (@ANI) March 5, 2020
कोरोनावायरस को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने मीडिया के बातचीत में कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray: Municipal corporations & administration of the state are on alert. We have to be more careful in next 10 to 15 days. It is advised to avoid big gatherings during Holi as already requested by PM Modi. pic.twitter.com/qxebeUCIAq— ANI (@ANI) March 5, 2020
नई दिल्ली. चीन (China) से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब भारत में भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार तक कोरोना वायरस से जुड़े 29 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच खबर है कि गुजरात (Gujarat) से भी दो संदिग्ध सामने आये हैं. जिन्हे सूरत (Surat) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
कोरोना वायरस के चलते भारत (India) में अलर्ट नजर आ रहे हैं. इस वायरस के चलते भारत में इस बार होली के त्योहार को लेकर भी लोग अपनी तरफ से सावधानी बरत रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि इस साल वे होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. वही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुए दंगों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए. इन दंगों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही राजधानी के उत्तर-पूर्वी के कई इलाकों में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा में दिल्ली क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक 1647 लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है. इस मामले के मोस्ट वांटेड ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
वही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्भया गैंगरेप केस के चार दोषियों को फांसी के लिए नई तारीख का अनुरोध करने के लिए कोर्ट का रुख बुधवार को किया है. जिसके बाद कोर्ट ने दोषियों को नोटिस जारी कर आज जवाब मांगा है. ऐसा में माना जा रहा है कि कोर्ट दोषियों को लेकर आज नया डेथ वारंट जारी करेगी.