05 Jul, 21:29 (IST)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र के महफूज नगर में गुरुवार को कुछ कट्टरपंथियों ने एक मुस्लिम युवक की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह गीता और रामायण पढ़ता था. यही नहीं कट्टरपंथियों ने उसका हारमोनियम भी तोड़ दिया और धार्मिक ग्रंथ छीन ले गए. इससे पहले मुस्लिम युवक की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

05 Jul, 20:52 (IST)

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और बीजेपी नेता जुगलजी ठाकोर गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. आधिकारिक परिणाम अभी घोषित किए जाने हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि हम जीत गए हैं.

05 Jul, 20:50 (IST)

मदुरै में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत आज शाम लगभग 6 बजे ढह गई. बचाव अभियान जारी है. तीन लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

05 Jul, 18:37 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 17 जुलाई से शुरू हो रही 'कांवर यात्रा' पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

05 Jul, 17:40 (IST)

कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. दरअसल, नितेश राणे और उनके समर्थकों को उप-अभियंता प्रकाश खेडेकर पर कीचड़ फेंकने के लिए हिरासत में लिया गया है.

05 Jul, 17:07 (IST)

राजस्थान में 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया.

 

05 Jul, 16:16 (IST)

दिल्ली: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय कार्यालय, कड़कड़डूमा में आग लग गई. घटनास्थल पर कुल 22 फायर टेंडर.

05 Jul, 16:15 (IST)

आजम खान का चुनाव रद्द कराने के लिए जयाप्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

05 Jul, 13:44 (IST)

पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

05 Jul, 13:43 (IST)

सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 की गई

Load More

गुजरात में आज राज्यसभा की दो 2 सीटों के लिए उपचुनाव है. देश में बजट की चर्चा के बीच गांधीनगर में आज वोट डाले जाएंगे. गुजरात कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है और सभी विधायकों को मौजूद रहने को कहा है. गुजरात कांग्रेस के सभी 69 विधायक पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे, ये सभी विधायक अब गांधीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश करेंगी. बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार जोर दे सकती है. राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिए कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है.