कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दम दम मेट्रो स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति के पास से 32,000 यूएस डॉलर और 14,72,000 रुपए की नकदी जब्त की गई है.
West Bengal: US$ 32,000 and Rs 14,72,000 cash was seized from the possession of a man outside Dum Dum metro station, in Kolkata earlier today. pic.twitter.com/lXVYtC7Dmo— ANI (@ANI) December 5, 2019
Uttarakhand: Swedish King Carl XVI Gustaf Folke Hubertus and Queen Silvia Renate Sommerlath visited Jim Corbett National Park, today. pic.twitter.com/GFbU8pLBgG— ANI (@ANI) December 5, 2019
DCP Mohan Dahikar: A 32-year-old man, Raju Dashrath Waghamare was murdered by his two wives, today, in Bangur Nagar Police Station area in Mumbai. The body has been sent for postmortem. A case has been registered. Further investigation underway. #Maharashtra— ANI (@ANI) December 5, 2019
Delhi: Manipur Chief Minister Nongthombam Biren Singh called on Defence Minister Rajnath Singh, today. pic.twitter.com/QHMeuN3PUV— ANI (@ANI) December 5, 2019
Kerala: Congress MP from Wayanad, Rahul Gandhi offered prayers at Mahadeva Temple, in Kodenchery today. pic.twitter.com/zA5CJOggeK— ANI (@ANI) December 5, 2019
Husain Dalwai,Congress: Sanatan Sanstha is suspected to be behind murder of Dr Dabholkar, Comrade Pansare & 2 intellectuals from Karnataka.The way organisation's chief speaks to & train people proves that it is a terrorist organisation. It should be banned like SIMI. #Maharashtra pic.twitter.com/H1a3kJvYK2— ANI (@ANI) December 5, 2019
U.S. House of Representatives Speaker Nancy Pelosi announces US President Trump to be impeached: Reuters pic.twitter.com/SezDFwi1yX— ANI (@ANI) December 5, 2019
Rekha Sharma, National Commission for Women on woman was set ablaze in Bihar area of Unnao: She was set ablaze on the way to Court, this has happened as she was neither provided security nor court opposed bail to the accused who raped her. I've written to UP DGP seeking details. pic.twitter.com/oH56NgASRj— ANI (@ANI) December 5, 2019
Virendra Singh Mast, BJP MP in Lok Sabha: To defame the nation and government people are saying that the automobile sector has slowed down. If there is a decline in automobile sales then why are there traffic jams on the roads? pic.twitter.com/gojofRB3WC— ANI (@ANI) December 5, 2019
अगले सत्र से सांसदों को संसद की कैंटीन में मिलने वाले भोजन पर ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। सांसदों द्वारा उन्हें मिलने वाले खाने पर सब्सिडी को वापस लेने के प्रस्ताव को गुरुवार को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के सांसदों ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में इस पर निर्णय लिया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रस्ताव रखा और संसद की कैंटीन में सभी सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ देने का सुझाव दिया.(IANS इनपुट)
महाराष्ट्र में सरकार गठन तो हो चूका है परंतु मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर माथापच्ची जारी है. शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी यह तीनों पार्टी अपने अधिक से अधिक मंत्री पद रखने के लिए एक-दूसरे पर दबाव बना रही है. इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में मंत्री पद बंटवारे का फॉर्मूला करीब-करीब तैयार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार उप-मुख्यमंत्री होंगे. शिवसेना से 14 मंत्री होंगे. एनसीपी को डिप्टी सीएम के अलावा 16 मंत्री पद मिलेगा. वहीं कांग्रेस के 13 नेता मंत्री बनेंगे और स्पीकर का पद उसके पास रहेगा.
देश में प्याज की बढ़ती कीमत आम लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. आपको बता दें कि पिछले चार महीनों में प्याज के दाम 20 रुपए से 150 रुपए तक पहुंच गए हैं. पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं आज कांग्रेस संसद भवन में प्याज के दामों को लेकर प्रदर्शन करेगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली-एनसीआर में हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. आनंद विहार में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 489 रिकॉर्ड किया गया. पंजाबी बाग में एक्यूआई 428, मुंडका में एक्यूआई 373, झिलमिल में एक्यूआई 447 दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 327 और गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 452 रिकॉर्ड किया गया. इस कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वजीरपुर में सबसे ज्यादा 526 रिकॉर्ड किया गया.
कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होने हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे. इन उपचुनाव के परिणामों से तय होगा कि कर्नाटक में चार महीने पुरानी बीजेपी सरकार टिकी रहेगी या गिर जाएगी. आपको बता दें कि इन 15 सीटों में से कम से कम 6 सीटों पर जीत येदियुरप्पा सरकार के लिए बहुत जरूरी है.